Home » Khunti News : पहलगाम हमले के विरोध में खूंटी जिले में स्वतःस्फूर्त बंद, जनता में उबाल

Khunti News : पहलगाम हमले के विरोध में खूंटी जिले में स्वतःस्फूर्त बंद, जनता में उबाल

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Khunti : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को झारखंड के खूंटी जिले में स्वतःस्फूर्त बंद देखा गया। इस हमले में 26 निर्दोष सैलानियों की हत्या ने पूरे देश के साथ-साथ खूंटी के लोगों को भी झकझोर दिया है।

बिना अपील के बंद, जनता का स्वतः समर्थन

इस बंद की खास बात यह रही कि इसके लिए किसी बड़े आंदोलन या विरोध प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं पड़ी। आम जनता ने अपने स्तर पर ही दुकानों, बाजारों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा। यह बंद न तो प्रशासन की ओर से घोषित था और न ही कोई दबाव था — यह बंद पूरी तरह जनता की भावनाओं का प्रतीक बना।

भाजपा, विहिप और बजरंग दल का समर्थन

भाजपा, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील करते नज़र आए। तीनों संगठनों ने बंद को संवेदनशील और राष्ट्रहित से जुड़ा कदम बताया और आम लोगों ने भी इसे भरपूर समर्थन दिया।

मशाल जुलूस और आक्रोश रैली से मिला समर्थन

बुधवार की शाम को जिले के कई स्थानों पर मशाल जुलूस और आक्रोश रैलियों का आयोजन किया गया था। इन आयोजनों के जरिए आम लोगों से गुरुवार के बंद को सफल बनाने की अपील की गई थी, जिसका असर सुबह साफ देखा गया।

व्यापार पूरी तरह ठप

बंद के चलते जिले भर की सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। स्थानीय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, जो आम दिनों में चहल-पहल से भरे रहते हैं। लोगों का कहना था कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कड़ा संदेश दिया जाए।

लोगों ने कहा-26 जानें गईं हैं, चुप नहीं बैठ सकते

स्थानीय निवासी इस हमले को केवल एक घटना नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा पर सीधा हमला मान रहे हैं। एक दुकानदार ने कहा, “26 बेगुनाह सैलानियों की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया है। अब चुप रहना गुनाह होगा।” यह बंद किसी संगठन द्वारा थोपे गए एजेंडे का हिस्सा नहीं था, बल्कि जनता की आत्मा की आवाज था। खूंटी ने यह दिखा दिया कि जब बात राष्ट्रहित की हो, तो हर नागरिक एकजुट होकर आतंक के खिलाफ आवाज़ उठा सकता है।

Related Articles