Khunti (Jharkhand) : झारखंड के खूंटी जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में तमाड़ थाना क्षेत्र के एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना खूंटी सदर थाना क्षेत्र स्थित रेवा और बिरहू गांव के बीच हुई, जहां एक इनोवा कार और बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई।
कार चालक फरार
मृतक की पहचान तमाड़ थाना क्षेत्र के कुरकुटा गांव निवासी मजदूर शंभू सिंह मुंडा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, इनोवा कार (JH 05 AN-2959) और बाइक (JH01 FD -5939) की टक्कर इतनी जोरदार थी कि शंभू सिंह मुंडा सड़क किनारे दूर जा गिरे, जबकि उनकी बाइक कार में बुरी तरह फंस गई। दुर्घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर कार चालक तुरंत फरार हो गया। कार जमशेदपुर और बाइक रांची नंबर (रजिस्ट्रेशन नंबर) की बताई जाती है।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त; मजदूर का कार्ड बरामद
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत खूंटी सदर थाना की पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के पास से असंगठित मजदूर का निबन्ध कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है। पुलिस अब फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है, जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।