Home » Khunti Murder Accused Arrest : खूंटी में लिव-इन पार्टनर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, हथियार और बाइक भी बरामद

Khunti Murder Accused Arrest : खूंटी में लिव-इन पार्टनर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, हथियार और बाइक भी बरामद

Khunti खूंटी में लिव-इन में रहने वाली नाबालिग की हत्या का आरोपी प्रेमचंद साहू गिरफ्तार।

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Khunti (Jharkhand) : झारखंड के खूंटी जिले में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तपकरा थाना क्षेत्र के कुमांग गांव में अपनी लिव-इन पार्टनर सरस्वती कुमारी की चाकू मारकर हत्या करने के बाद फरार हुए आरोपी प्रेमचंद साहू को पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया है।

इस गिरफ्तारी की पुष्टि रविवार को तोरपा थाना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह और तपकारा के थाना प्रभारी नितेश कुमार गुप्ता ने की। गिरफ्तार प्रेमचंद साहू रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के मलगो गांव का रहने वाला है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी प्रेमचंद साहू मोटरसाइकिल से भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की छापेमारी टीम ने उसे तोरपा थाना क्षेत्र से धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद

आरोपी प्रेमचंद साहू की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, उसकी मोटरसाइकिल, एक दौली और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

वहीं, तपकारा के थाना प्रभारी ने उन सोशल मीडिया खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा जा रहा था कि आरोपी हथकड़ी समेत पुलिस हिरासत से फरार हो गया था और उसे तीन घंटे बाद दोबारा पकड़ा गया। उन्होंने ऐसी खबरों को ‘बेबुनियाद’ बताया है। इस छापेमारी दल में तोरपा और तपकरा थाना के कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Comment