Home » Khunti-relative’s-murder : खूंटी में जमीन विवाद में दो भाइयों ने की रिश्तेदार की हत्या, एक ने किया सरेंडर

Khunti-relative’s-murder : खूंटी में जमीन विवाद में दो भाइयों ने की रिश्तेदार की हत्या, एक ने किया सरेंडर

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी (झारखंड) : खूंटी जिले के मरांगहादा थाना क्षेत्र के गड़ामडा गांव से शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों ने मिलकर अपने ही रिश्तेदार गांगो मुंडा (35 वर्ष) की तेज धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।

नहाने गया था डोभा, वहीं पर मार डाला

एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे, गांगो मुंडा नहाने के लिए अपने घर के पास स्थित डोभा (तालाबनुमा जलाशय) पर गया था। उसी समय बुधु मुंडा और उसका भाई अछु मुंडा वहां पहुंचे और उन्होंने पहले से तैयार योजना के तहत गांगो पर तेजधार हथियार से सिर और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में गांगो की मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरा आरोपी अब भी फरार

हत्या को अंजाम देने के बाद, आरोपी बुधु मुंडा ने खुद मरांगहादा थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे शुक्रवार को ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं, दूसरा आरोपी अछु मुंडा अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।

पुलिस जांच में जुटी

एसडीपीओ वरुण रजक ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल, हत्या के पीछे जमीन संबंधी पुराना विवाद प्राथमिक कारण माना जा रहा है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिश्तों पर फिर उठे सवाल

गांगो मुंडा की हत्या ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। एक ही परिवार में रिश्तों के टूटने और हिंसा में बदलने की यह घटना ग्रामीणों के लिए चौंकाने वाली है। हत्या के बाद गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीणों के बीच डर और गुस्सा व्याप्त है।

Related Articles