खूंटी : खूंटी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और डालसा के अध्यक्ष रसिकेश कुमार ने खूंटी उपकारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपकारा में बंदियों से उनके केस के बारे में पूछा और उनके रहन-सहन की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही, उन्होंने बंदियों के भोजन व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और मेनू के बारे में जानकारी ली।
बंदियों से बातचीत और केस की जानकारी
रसिकेश कुमार ने उपकारा में रह रही महिला बंदियों से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। उन्होंने हर एक महिला बंदी से उनके केस और उनकी स्थिति के बारे में पूछताछ की। यह औचक निरीक्षण उपकारा की प्रशासनिक व्यवस्था और बंदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था।
मासिक लोक अदालत का आयोजन
निरीक्षण के बाद, डालसा के माध्यम से मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें दीवानी और फौजदारी न्यायालय के सुलहनीय मामले, एनआई एक्ट के मामले, और बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए। लोक अदालत में कुल चार बेंचों का गठन किया गया, जिनके द्वारा न्यायालय में लंबित मामलों और प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया गया।
28 मामलों का निष्पादन, 59,397 रुपये का सेटलमेंट
लोक अदालत में 28 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें 59,397 रुपये का सेटलमेंट भी हुआ। डालसा की प्रभारी सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि यह प्रयास न्यायालय के मामलों को शीघ्रता से सुलझाने और जनता को न्याय दिलाने के लिए किया गया था।