खूंटी: रनिया थाना क्षेत्र के कोटांगेर गांव में गुरुवार को भारी बारिश के बीच एक डरावना हादसा सामने आया। मछली पकड़ने के लिए कोयल नदी पहुंचे दो ग्रामीण, बिरसा लोहरा और बुधवा आइंद, अचानक पानी बढ़ने से चट्टान पर फंस गए। घटना के वक्त उनके साथ गांव के दो चरवाहा बच्चे भी थे, जो सतर्कता बरतते हुए समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए। बच्चों से जानकारी मिलते ही पूरे गांव में खबर आग की तरह फैल गई।
NDRF के रेस्क्यू ऑपरेशन से बची जान
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद गुरुवार दोपहर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ के जवानों और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर घंटों मशक्कत की, तब जाकर गुरुवार देर रात दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। गांव वालों के मुताबिक बुधवार को जब दोनों ने जाल लगाया था तब पानी कम था, लेकिन गुरुवार सुबह अचानक जलस्तर तेजी से बढ़ गया।
बिरसा और बुधवा ने खतरे को देखते हुए सूझबूझ दिखाई और नदी के बीच स्थित एक ऊंची चट्टान पर चढ़कर अपनी जान बचाई।
Ranchi: खूंटी में नदी के बीच मछली पकड़ने गए युवक फंसे, NDRF ने बचाई जान
बिरसा और बुधवा ने खतरे को देखते हुए सूझबूझ दिखाई और नदी के बीच स्थित एक ऊंची चट्टान पर चढ़कर अपनी जान बचाई।
76