Home » पांच साल के बच्चे समेत दो लोगों के अपहरण से मचा हडकंप, जानिए घटनाक्रम

पांच साल के बच्चे समेत दो लोगों के अपहरण से मचा हडकंप, जानिए घटनाक्रम

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से एक ही समय में एक 5 साल के बच्चे अजीत और एक अमन नामक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया। घटना का वीडियो अपहरण हुए व्यक्ति अमन ने खुद अपनी मां के फोन पर भेजा था।

by Rakesh Pandey
Jamshedpur Kidnapping
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

यूपी : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले स्थित सुरौली थाने में एक बच्चे और एक व्यक्ति के अपहरण से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस बच्चे और व्यक्ति का पता लगाने में जुटी हुई है। इसके लिए पुलिस द्वारा एक स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का गठन कर कार्यवाही जारी है। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से एक ही समय में एक 5 साल के बच्चे अजीत और एक अमन नामक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया। घटना मध्यरात्रि की है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस दलबल समेत अपहरण किए गए बच्चे के घर पहुंचकर खोजबीन में लग गई है।

आधी रात को घर से गायब हुआ बच्चा
इस मामले में फुलवरिया लच्छी निवासी बच्चे के पिता और परिवारजनों से की गई बातचीत के आधार पर खोजबीन जारी है। अचानक आधी रात को घर से बच्चे के गायब हो जाने पर परिवार सहित पुलिस भी सशंकित है। इस मामले में अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है।

चाकू से मारने का लगाया आरोप

अपहरण का दूसरा मामला अमन नमक व्यक्ति का है, जो सुरौली के कतरारी क्षेत्र का निवासी है। अमन की मां के अनुसार उसका बेटा रात को बाजार से सब्जी लाने गया था, तभी कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और जंगल में ले जाकर उसे चाकू से लहूलुहान कर दिया। घटना का वीडियो अपहरण हुए व्यक्ति अमन ने खुद अपनी मां के फोन पर भेजा था।

Read Also- बिहार के नवादा में दबंगों ने तड़तड़ाई गोलियां, फूंक डाले दलितों के 80 घर

Related Articles