Home » Koderma News: कोडरमा में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दमकल का रेस्क्यू जारी

Koderma News: कोडरमा में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दमकल का रेस्क्यू जारी

Koderma News: दमकल की टीम पूरी ताकत से आग बुझाने में जुटी है और इलाके में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में लाने का प्रयास किया जा रहा है।

by Reeta Rai Sagar
Firefighters battling blaze at a three-story building in Koderma.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

तिलैया थाना क्षेत्र में हादसा, लाखों का नुकसान
कोडरमा : झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत तिलैया थाना क्षेत्र के स्टेशन से सटे भदानी रोड में गुरुवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। यह इमारत मशहूर इलेक्ट्रिक वायरिंग उपकरण विक्रेता मनोज कुमार का घर है, जिसमें निचले तल्ले में उन्होंने गोदाम बनाया हुआ था। सुबह-सुबह लोगों ने गोदाम से धुआं उठते देखा तो शोर मचाया, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।

गोदाम से शुरू होकर पूरी इमारत में फैल गई आग

आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं और दमकल के पहुंचने तक इमारत के निचले तल्ले के सभी कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, मगर लपटें कम होने का नाम नहीं ले रहीं थीं। इसके बाद प्रशासन ने दमकल की तीसरी गाड़ी भी मौके पर बुलाने का फैसला किया, ताकि स्थिति को पूरी तरह से काबू में किया जा सके।

सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया

इमारत के ऊपरी दो तल्लों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है। हालांकि, आग से गोदाम में रखे लाखों रुपये के इलेक्ट्रिक वायरिंग उपकरण पूरी तरह जलकर राख हो गए।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा

घटना का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल सका है, मगर गृहस्वामी मनोज कुमार का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है। दमकल की टीम पूरी ताकत से आग बुझाने में जुटी है और इलाके में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में लाने का प्रयास किया जा रहा है।

Read Also: Delhi Fire : बुद्ध विहार में फैक्ट्री में भीषण आग, चार की मौत, कई घायल

Related Articles