Home » Koderma Steam Boiler Blast : कोडरमा के ग्रिजली विद्यालय में स्टीम बॉयलर ब्लास्ट, पांच घायल, दो की हालत गंभीर

Koderma Steam Boiler Blast : कोडरमा के ग्रिजली विद्यालय में स्टीम बॉयलर ब्लास्ट, पांच घायल, दो की हालत गंभीर

by Anand Mishra
Koderma Steam Boiler Blast
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma (Jharkhand) : झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्रिजली विद्यालय में मंगलवार को एक हादसे में विद्यालय के पांच कर्मी घायल हो गए। सभी को झुमरीतिलैया स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई जाती है।

दूर जा गिरे कुछ कर्मी

घटना के संबंध में घायल गुड्डू कुमार रजक ने बताया कि वे लोग ग्रिजली विद्यालय के लॉन्ड्री में काम करते हैं, जहां विद्यालय के आवासीय बच्चों व शिक्षकों के यूनिफार्म की धुलाई और प्रेस का काम होता है। हर दिन की तरह वे मंगलवार को भी इसी कार्य में लगे थे। इसी बीच कपड़े स्त्री करने के लिए रखा स्टीम बॉयलर अचानक ब्लास्ट हो गया। इससे वहां मौजूद लगभग आधा दर्जन कर्मी बॉयलर में रखे गर्म पानी की चपेट में आकर जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि कुछ कर्मी ब्लास्ट की वजह से कमरे में दूर जा गिरे, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

उन्होंने बताया कि कमरे में रखा सारा सामान तहस नहस हो गया। इसी बीच धमाके की आवाज सुनकर विद्यालय के कर्मी वहां पहुंचे और सभी घायलों को विद्यालय के निजी वाहन से झुमरीतिलैया स्थित अस्पताल ले जाया गया। इनमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर घटना को लेकर गुड्डू रजक ने बताया कि यह घटना विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त बॉयलर काफी दिनों से खराब था, जिसको लेकर कई बार विद्यालय प्रबंधन से इसकी शिकायत की गई थी। बावजूद उसे बदलकर नया मशीन लाने के बजाए उसी की मरम्मत करवा कर कार्य कराया जा रहा था, जिसके कारण यह घटना हुई।

दो गंभीर, चार की हालत सामान्य व घायलों के नाम

वहीं, विद्यालय के संचालक अविनाश सेठ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो की स्थिति नाजुक है, जबकि अन्य की स्थिति सामान्य है और उनका इलाज चल रहा है। घटना में गुड्डू रजक के अलावा लांड्री इंचार्ज राजेश सिंह, प्रमोद रजक, गौतम रजक, राजेश प्रसाद घायल हुए हैं।

सभी घायल गया जी के रहने वाले

सभी घायल गया जी (बिहार) के बताए जा रहे हैं। इधर घटना के पश्चात विद्यालय में पढ़ने वाले अभिभावकों में भी खलबली मच गई और वे विद्यालय से संपर्क कर रहे हैं। कई अभिभावक विद्यालय जाकर अपने बच्चे का कुशल क्षेम जानने की कोशिश कर रहे हैं।

Read Also: Dumka Police Success : दुमका में पुलिस की बड़ी कारवाई, 15 लाख की शराब और भारी मात्रा में स्पिरिट जब्त, 2 गिरफ्तार

Related Articles