Koderma (Jharkhand) : झारखंड के कोडरमा जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बुधवार को जयनगर प्रखंड के भुवालडीह गांव के 55 वर्षीय सरजू यादव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह दोपहर में मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा के पास जयनगर से मरकच्चो की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया, जबकि सरजू यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मरकच्चो-जयनगर मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी सारांश जैन, थाना प्रभारी बबलू कुमार और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास करने लगे।
ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विद्यालय के पास सड़क पर दो बैरिकेड लगे होने के बावजूद ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाया। उनका कहना है कि बैरिकेड के कारण एक समय में केवल एक ही वाहन निकल सकता है, फिर भी ट्रक चालक ने लापरवाही दिखाते हुए अपनी लेन छोड़ी, जिससे यह हादसा हुआ। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ग्रामीण इलाकों में भारी वाहनों पर पुलिस और प्रशासन का नियंत्रण नहीं है, जिसके कारण आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से वाहनों की गति नियंत्रित करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।