Home » Koderma News: झुमरी तिलैया में महिला से बैंक के भीतर मदद के बहाने 50 हजार की ठगी, आरोपी फरार

Koderma News: झुमरी तिलैया में महिला से बैंक के भीतर मदद के बहाने 50 हजार की ठगी, आरोपी फरार

Bank Fraud: गुड़िया देवी ने चेक से पैसे निकालने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन पहली बार चेक भरने में गलती होने के कारण वह रिजेक्ट हो गया।

by Reeta Rai Sagar
Woman cheated of ₹50,000 at SBI Jhumri Telaiya branch in Koderma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma: झारखंड के कोडरमा जिले में एक महिला के साथ बैंक परिसर में दिनदहाड़े ठगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की झुमरी तिलैया शाखा में पैसे निकालने आई महिला से एक अज्ञात व्यक्ति ने मदद के नाम पर 50 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस और बैंक प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

चेक रिजेक्ट होने के बाद मदद के नाम पर बढ़ा हाथ, फिर हो गया फरार

घटना अड्डी बांग्ला रोड, तिलैया थाना क्षेत्र निवासी गुड़िया देवी के साथ घटी। बताया जा रहा है कि उनके पति कैंसर से पीड़ित हैं और इलाज के लिए उन्हें बड़ी रकम की जरूरत थी। इसी सिलसिले में वह सोमवार को झुमरी तिलैया एसबीआई शाखा में 6 लाख रुपये निकालने पहुंची थीं। गुड़िया देवी ने चेक से पैसे निकालने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन पहली बार चेक भरने में गलती होने के कारण वह रिजेक्ट हो गया।

गुड़िया देवी की परेशानी देखकर एक अजनबी व्यक्ति उनकी मदद के लिए आगे आया। उसने नया चेक भरवाया और बैंक से 6 लाख रुपये निकालकर महिला को सौंप दिए। इस दौरान वह व्यक्ति साढ़े पांच लाख रुपये गुड़िया देवी को देकर 50 हजार रुपये का खुल्ला लाने की बात कहकर खुद के पास रख लिया और बैंक से बाहर निकल गया।

कुछ देर बीतने के बाद जब वह युवक नहीं लौटा, तब गुड़िया देवी को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत बैंक अधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।


CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, आरोपी की पहचान की कोशिश


घटना की सूचना मिलते ही तिलैया थाना की पुलिस बैंक पहुंची और पीड़िता से पूरी जानकारी ली। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि वह व्यक्ति महिला की मदद करता दिखा, जिससे उन्हें लगा कि वह उसी का रिश्तेदार है।

फिलहाल, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी बैंक के भीतर कैसे दाखिल हुआ और उसका वहां क्या उद्देश्य था। पुलिस की प्राथमिकता आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर महिला की रकम वापस दिलवाने की है।

Also Read: Koderma Elephant News : ऐश पौंड से निकाले गए दोनों हाथी, गांवों में दहशत, वन विभाग अलर्ट

Related Articles