Home » Koderma-Junction-Clerk-Death : कोडरमा जंक्शन: ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में लिपिक को हुआ कार्डियक अरेस्ट, मौत

Koderma-Junction-Clerk-Death : कोडरमा जंक्शन: ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में लिपिक को हुआ कार्डियक अरेस्ट, मौत

by Anand Mishra
Koderma Junction Clerk Death
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma (Jharkhand) : कोडरमा रेलवे जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। मरकच्चो प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित लिपिक की ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नवादा (बिहार) निवासी 49 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी से मिलने गयाजी जा रहे थे और इसके लिए जम्मूतवी एक्सप्रेस पकड़ने स्टेशन पहुंचे थे।

प्लेटफॉर्म पर दौड़ते समय गिरे, हो गए बेहोश

ट्रेन खुलने में कुछ ही मिनट बाकी थे, इसी हड़बड़ी में पंकज कुमार प्लेटफॉर्म पर दौड़ पड़े। दौड़ते समय अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वे प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े। गिरते ही वे बेहोश हो गए, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।पहले क्लिनिक, फिर सदर अस्पताल रेफरसूचना मिलते ही मौके पर मौजूद यात्रियों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने तुरंत उन्हें संभाला। आरपीएफ ने बिना समय गंवाए अपने वाहन से उन्हें एक निजी क्लिनिक पहुंचाया।

प्राथमिक जांच के बाद रेफर

वहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हृदय गति रुकना (कार्डियक अरेस्ट) माना जा रहा है। हालांकि, मौत के सटीक कारण की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

अधिकारी और सहकर्मी पहुंचे अस्पताल

घटना की जानकारी मिलते ही मरकच्चो प्रखंड के बीडीओ, प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मचारी और जिले के वरीय अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मामले की पूरी जानकारी ली और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।देर शाम सहकर्मियों ने पंकज कुमार के परिजनों को सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन रात में ही अस्पताल पहुंच गए और शव देखकर कोहराम मच गया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

दो साल से मरकच्चो में थे तैनात

पंकज कुमार पिछले दो वर्षों से मरकच्चो प्रखंड कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले वे निर्वाचन विभाग में काम करते थे। उनकी पत्नी गयाजी जिले में शिक्षिका हैं और उनके दो छोटे बच्चे हैं। उनकी अचानक मौत से परिवार पर गहरा सदमा लगा है।

Related Articles