Koderma News : कोडरमा : झारखंड में कोडरमा जिले से हृदयविदारक खबर सामने आई है। यहां मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत राजारायडीह गांव से लापता अभिनंदन कुमार (13) का शव मंगलवार की सुबह उसके ही घर के पास झाड़ियों में मिला। अभिनंदन, प्रकाश राणा का पुत्र था। वह आठवीं कक्षा में पढ़ता था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अभिनंदन सोमवार की सुबह शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटा। परिवार के सदस्यों ने उसकी आसपास में ईकाफी खोजबीन की, पर उसका कुछ पता नहीं चला।


इसके बाद परिवार के लोग मरकच्चो थाना पहुंचे और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। राज्य में लगातार सामने आ रही बच्चा चोरी की घटनाओं को लेकर परिजन और ग्रामीण पहले से ही आशंकित थे। देर शाम तक जब बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस और परिजनों ने उसकी फोटो और मोबाइल नंबर के साथ सूचना विभिन्न वाट्सएप ग्रुपों में साझा की, लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ।
Koderma News : तालाब के पास झाड़ियों में मिला शव
मंगलवार (20 जनवरी 2026) को सुबह में जब ग्रामीण गांव के पास तालाब की ओर शौच के लिए गए, तो उनकी नजर झाड़ियों में पड़े एक शव पर पड़ी। सूचना मिलने पर ग्रामीणों के साथ-साथ लापता बच्चे के परिजन भी मौके पर पहुंचे। शव की पहचान होते ही परिजनों की चीख-पुकार से पूरा गांव रोने लगा।
मौत के कारणों को लेकर अटकलें, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना मिलने पर मरकच्चो के थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस यह जांच कर रही है कि किशोर की मौत कैसे हुई है। परिजन और ग्रामीण इस बात की आशंका जता रहे हैं कि अभिनव को किसी जहरीले सांप ने काट दिया होगा या इसने कोई जहरीला फल खा लिया होगा। शव पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं दिख रहे हैं। वैसे पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह साफ हो सकता है कि बच्चे की मौत किस वजह से हुई होगी।
Read Also– JHARKHAND NEWS: झारखंड सरकार ने टाटा स्टील के साथ किया MOU, इतने करोड़ का राज्य में करेगी निवेश

