Home » कोडरमा में मुहर्रम जुलूस के दौरान भड़काऊ ऑडियो पर बवाल, 100 के खिलाफ FIR, 7 गिरफ्तार

कोडरमा में मुहर्रम जुलूस के दौरान भड़काऊ ऑडियो पर बवाल, 100 के खिलाफ FIR, 7 गिरफ्तार

Koderma News: जुलूस के दौरान धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप, मजिस्ट्रेट की तहरीर पर हुई कार्रवाई।

by Reeta Rai Sagar
Police arrest 7 in Koderma after provocative audio played during Muharram procession
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जिले में मुहर्रम के जुलूस के दौरान डीजे पर कथित रूप से आपत्तिजनक और भड़काऊ ऑडियो क्लिप बजाने तथा उकसाने वाले नारे लगाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया और कोडरमा थाना क्षेत्र में 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

दर्जीचक लक्खीबगी से निकाले गए जुलूस में डीजे पर बजा आपत्तिजनक भाषण

घटना कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जीचक लक्खीबगी इलाके की है, जहां मुहर्रम के मौके पर जुलूस निकाला गया था। इस दौरान डीजे पर एक रिकॉर्डेड आपत्तिजनक भाषण बजाया गया और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले नारे भी लगाए गए। इससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।

मजिस्ट्रेट की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस

इस पूरे मामले को लेकर जुलूस में बतौर मजिस्ट्रेट तैनात राज्य कर पदाधिकारी संजय कुमार ने कोडरमा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि सरकार द्वारा डीजे साउंड पर रोक के बावजूद उसका इस्तेमाल किया गया, जो स्पष्ट रूप से सरकारी आदेशों का उल्लंघन है। इसके साथ ही धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की मंशा से डीजे पर भड़काऊ ऑडियो चलाया गया।


वायरल वीडियो के आधार पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने मजिस्ट्रेट के आवेदन और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर सात लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए सक्रिय रूप से जांच कर रही है।

प्रशासन और पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी घटना

कोडरमा जिला प्रशासन की तत्परता और पुलिस की सक्रियता से मामला नियंत्रण में रहा और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी। अधिकारियों ने साफ किया है कि धार्मिक आयोजनों के नाम पर कानून का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Also Read: Hazaribagh Incident: हजारीबाग में मुहर्रम जुलूस में बड़ा हादसा, करतब दिखाने के दौरान 15 लोग आग से झुलसे

Related Articles

Leave a Comment