कोडरमा : झारखंड के कोडरमा जिले में रविवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए। यह घटनाएं न केवल जिले के नागरिकों के लिए चिंता का कारण बनीं, बल्कि इन हादसों ने सड़क सुरक्षा के मुद्दे को भी फिर से उजागर किया।
पुल से टकराई कार
पहली दुर्घटना नवलशाही थाना क्षेत्र के गिरिडीह मुख्य मार्ग पर पुरनाडीह पुल के पास घटी। एक स्कॉर्पियो वाहन (बीआर 01 जेई 1931) पुल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान बिहार के समस्तीपुर निवासी सौरव चौधरी (28), पटना निवासी माही पाण्डेय (28), और सिवान निवासी निहाल गुप्ता (29) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, ये तीनों युवक शराब के नशे में थे और नालंदा से कोडरमा की ओर यात्रा कर रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया।
हाईवा पुल से गिरा
दूसरी घटना नवलशाही थाना क्षेत्र में घटी, जहां कोडरमा – गिरिडीह मुख्य मार्ग पर स्थित पुरनाडीह पुल से एक हाईवा गिर गया। वाहन डोमचांच से पुरनाडीह की ओर जा रहा था, जब पुल का रेलिंग तोड़ते हुए वाहन नीचे गिर गया। हादसे में हाईवा का चालक बच गया, लेकिन वह घटना स्थल से फरार हो गया। वाहन संख्या (जेएच 12 क्यू 6846) और चालक की पहचान सोनू तुरी के रूप में हुई है, जो मरकच्चो थाना क्षेत्र के बरियारडीह का निवासी है।
खड़ी बस को वाहन ने मारा टक्कर
तीसरी घटना कोडरमा घाटी में हुई, जहां एक खड़ी बस के पीछे से टेलर ने टक्कर मार दी। यह हादसा नौंवी माइल घाटी में हुआ, जहां सड़क किनारे खड़ी बस को एक वाहन ने जोरदार टक्कर मारी और बस पलट गई। बस धनबाद से बिहार शरीफ जा रही थी। इस हादसे में बस पर सवार दो यात्री, बिहार के वैशाली जिले के शिवनगर निवासी रेशमा देवी (45) और राजा कुमार (13), घायल हो गए। दोनों को स्थानीय पुलिस की मदद से सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया। इस दुर्घटना में बस का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया और बस को भी काफी नुकसान हुआ।
पुलिस कर रही है जांच
इन सभी दुर्घटनाओं के बाद पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया और मामलों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को गंभीरता से लिया है और ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है।