Home » Koderma School Accident : कक्षा में पढ़ाई के दौरान एस्बेस्टस शीट गिरी, 6 छात्र घायल

Koderma School Accident : कक्षा में पढ़ाई के दौरान एस्बेस्टस शीट गिरी, 6 छात्र घायल

हादसे में घायल बच्चों व अन्य को कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

by Rakesh Pandey
Koderma School Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जिले के लरियाडीह स्थित रॉयल वैली प्राइवेट स्कूल में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। कक्षा में पढ़ाई के दौरान स्कूल की छत से एस्बेस्टस शीट और ईंटें गिरने से छह छात्र और एक मजदूर घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूल के एक कमरे में निर्माण कार्य चल रहा था।

निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा, मजदूर भी गिरा नीचे

घटना के वक्त मजदूर महेश कुमार कक्षा की दीवार पर एस्बेस्टस लगा रहा था। उस समय कक्षा 6 के बच्चे कक्ष में पढ़ाई कर रहे थे। अचानक एस्बेस्टस शीट मजदूर के हाथ से फिसलकर नीचे गिर गई और छात्रों के ऊपर जा गिरी। इसी दौरान दीवार की कुछ ईंटें भी टूटकर बच्चों पर आ गिरीं। हादसे में मजदूर खुद भी संतुलन खोकर गिर पड़ा और घायल हो गया।

Koderma school accident: घायल बच्चों की सूची और अस्पताल में भर्ती

हादसे में घायल छात्रों की पहचान इस प्रकार की गई है:

आयुषी कुमारी (8 वर्ष)
रौशन कुमार
नरेश कुमार
मोहम्मद शाहिद (10 वर्ष)
मोहम्मद शहजाद (12 वर्ष)
प्रिंस कुमार (9 वर्ष)

सभी घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सभी छात्र फिलहाल सुरक्षित हैं लेकिन कुछ को मामूली चोटें आई हैं।

Read Also- Ghatshila News : जामबाद गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 7 लोग घायल

Related Articles

Leave a Comment