झारखंड: कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नईटांड़ स्थित शिव मंदिर के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय युवक बीजू बिरहोर उर्फ राजा बिरहोर की जान चली गई। मृतक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
टायर ब्लास्ट और सड़क पर फैला बालू बना हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नीमाडीह की ओर से आ रहा एक ट्रैक्टर, जिसमें बालू लदा हुआ था, नईटांड़ शिव मंदिर के पास अचानक टायर ब्लास्ट हो जाने के कारण असंतुलित हो गया। इससे ट्रैक्टर में लदा बालू सड़क पर बिखर गया। कुछ देर बाद एक दूसरा बालू लदा ट्रैक्टर उसी रास्ते से तेज रफ्तार में गुज़र रहा था। जैसे ही वह गिरे हुए बालू के ऊपर से गुजरने लगा, चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा।
ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल
नीचे गिरने के बाद बीजू बिरहोर खुद अपने ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसका एक पैर बुरी तरह कुचल गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल घायल को निजी वाहन से सदर अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान और पारिवारिक स्थिति
बीजू बिरहोर, ग्राम चितरपुर इंदरवा का निवासी था। उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी। हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है और ट्रैक्टर के मालिक व चालक के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
सख्त निगरानी की जरूरत
स्थानीय लोगों के अनुसार ग्रामीण सड़कों पर ट्रैक्टरों की तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग आए दिन हादसों का कारण बन रही है। प्रशासन से मांग है कि ऐसे मामलों में कड़ाई से कार्रवाई की जाए और बालू परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जाए।