Home » Koderma Truck Accident : बंगाल से बलिया जा रहा ट्रक कोडरमा घाटी में दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग गंभीर

Koderma Truck Accident : बंगाल से बलिया जा रहा ट्रक कोडरमा घाटी में दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग गंभीर

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा : कोडरमा थाना क्षेत्र की कोडरमा घाटी में रविवार सुबह एक छड़ लदे ट्रक के अनियंत्रित होकर पत्थर से टकराने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में ट्रक का चालक, सह चालक (खलासी) और एक अन्य सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक, ट्रक में छड़ लदी हुई थी और यह पश्चिम बंगाल से उत्तर प्रदेश के बलिया जा रहा था। कोडरमा घाटी के नौवा माइल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घायलों की पहचान और इलाज

इस हादसे में बिहार के गोपालगंज निवासी चंद्र मोहन कुमार (20), सलमान खान (30), और सफी आलम (25) घायल हो गए। पेट्रोलिंग पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तुरंत कोडरमा के सदर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रक को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। साथ ही पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Related Articles