Ranchi News: लगातार अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई कोकर–रिम्स रोड की मरम्मत का काम मंगलवार से विधिवत शुरू हो जाएगा। पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार के निर्देश पर विभाग की टीम ने सोमवार को स्थल पर पहुंचकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके पहले, साधु मैदान के आगे मोड़ पर अस्थाई मरम्मत कर दी गई है, जिससे आवाजाही फिलहाल सुचारू हो सके।
जलजमाव की समस्या से स्थाई राहत के लिए लगेंगे ह्यूम पाइप
अधिकारियों ने बताया कि तिरिल बस्ती के पास लगातार जलजमाव से सड़क की हालत खराब हो रही थी। अब इस स्थान पर ह्यूम पाइप लगाया जाएगा ताकि जल निकासी सही हो और सड़क को स्थाई नुकसान से बचाया जा सके। इसके लिए रांची नगर निगम से संपर्क कर नाले की तलहटी की सफाई भी कराई जा रही है। इससे पानी का बहाव रुकेगा नहीं और जलजमाव की स्थिति में सुधार होगा।
साइट पर गिराई गई निर्माण सामग्री, पीसीसी काम होगा शुरू
मंगलवार से सड़क पर PCC (Plain Cement Concrete) कार्य की शुरुआत हो रही है। इसके लिए जरूरी निर्माण सामग्री पहले ही साइट पर भेज दी गई है। हालांकि अधिकारियों ने यह भी कहा कि बरसात कार्य में बाधा डाल सकती है, लेकिन विभाग की कोशिश है कि काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
मोरहाबादी–बोड़ेया रोड की भी हो रही मरम्मत
इस मरम्मत कार्य के साथ-साथ मोराबादी से बोड़ेया रोड की मरम्मत भी शुरू कर दी गई है। यह क्षेत्र भी लंबे समय से जर्जर सड़क और जलनिकासी की समस्या से जूझ रहा था।
Read Also: लगातार हो रही बारिश में भरभराकर गिर गया मकान, 12 साल के बच्चे की मौत