जमशेदपुर: टीचर एसोसिएशन ऑफ कोल्हन विश्वविद्यालय (Kolhan University) की आम सभा डॉ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में शनिवार को हुई। सबसे पहले महासचिव प्रो इंदल पासवान ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए पिछले 3 साल के टाकू के कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। लेकिन इस आम सभा में चर्चा का मुख्य बिंदु राजभवन की ओर से विश्वविद्यालय के छुट्टियों में की गई कटौती रही जिसका टाकू ने विरोध किया।
आम सभा में उपस्थित सदस्यों ने एकमत होकर राजभवन द्वारा शिक्षकों की छुट्टियों में की गयी कटौती और रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे की निंदा की। मालूम हो कि राजभवन ने हाल ही में झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक कैलेंडर जारी किया है जिसमें सभी के लिए पूरे साल में 74 छुट्टियां दी गई है, जबकि इससे पहले अलग-अलग विश्वविद्यालय अपने स्तर से अवकाश तालिका जारी करते थे जिसमें कम से कम 100 दिन का अवकाश रहता था। यही वजह है कि शिक्षक अब राजभवन द्वारा जारी किए गए अवकाश तालिका का विरोध कर रहे हैं।
(Kolhan University) आंदोलन करेंगे शिक्षक:
टाकू ने छुट्टियों की कटौती और रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे का चरणबद्ध विरोध करने का फैसला लिया। इस क्रम में कॉलेज खुलते ही सभी शिक्षक कला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगें। इसके साथ ही शिक्षको का एक प्रतिनिधि मंडल एक सप्ताह के अंदर वाईस चांसलर से मिलकर ज्ञापन भी सौंपेगा। संगठन ने कहा की जरूरत पड़ी तो हुए छुट्टी कटौती के खिलाफ हाईकोर्ट में भी जाएंगे।
टाकू चुनाव के लिए पांच सदस्यीय निर्वाचन समिति का हुआ गठन:
टाकू के वर्तमान उपाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह को टाकू के अगली कार्यकारिणी के गठन तक कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके साथ ही वर्तमान टाकू कार्यकारिणी का कार्यकाल फरवरी माह में समाप्त हो रहा है। नई कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए पाँच सदस्यीय निर्वाचन समिति का गठन किया गया, जिसमे डॉ0 नरेश कुमार चुनाव समिति के अध्यक्ष तथा डॉ संजय यादव, डॉ प्रभात कुमार सिंह, प्रो0 अनामिका कुमार एवं डॉ0 अरविंद कुमार सिंह को शामिल किया गया है।
READ ALSO: कड़ाके की ठंड के कारण पटना में 8वीं तक की कक्षाएं 16 जनवरी तक बंद