जमशेदपुर : Kolhan University Administration : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुड एकेडमिक करियर को लेकर शैक्षणिक कार्य से रोकने संबंधी अपने निर्णय पर उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश का अनुपालन करते हुए शनिवार को 16 शिक्षकों को सेवा प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
विश्वविद्यालय के इस आदेश पर झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पांडय कहा है कि पिछले 40 दिनों से मानसिक और सामाजिक प्रताड़ना झेल रहे शिक्षकों को अब राहत मिली है। अगर उच्च न्यायालय की ओर से विश्वविद्यालय के नोटिस पर स्थगन आदेश नहीं दिया जाता, तो शिक्षकों की प्रताड़ना जारी रहती। राकेश पांडय ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि शेष वैसे शिक्षकों को भी शैक्षणिक कार्य जारी रखने का आदेश दिया जाये, जिन्हें कुछ न कुछ कारण बता कर शैक्षणिक कार्य से वंचित कर दिया गया है।
राकेश कुमार पांडेय ने कहा है कि विश्वविद्यालय को इन शिक्षकों को जुलाई महीने का मानदेय भुगतान भी करना होगा। क्योंकि शैक्षणिक कार्य से रोकने का आदेश विश्वविद्यालय ने ही जारी किया था। इन शिक्षकों ने स्वयं शैक्षणिक कार्य नहीं बंद किया था। इसलिए विश्वविद्यालय को उन शिक्षकों का मानदेय भुगतान करना ही होगा।