चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में मंगलवार को सिंडिकेट की बैठक कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त सह प्रभारी कुलपति मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक कई महत्वपूर्ण मुददों पर चर्चा करते हुए कई अहम निर्णय लिए गए
राजभवन से कुलाधिपति सह राज्यपाल की ओर से भेजी गई एजेंडा पर मुख्य रूप से विचार-विमर्श हुआ. इसमें मुख्य रूप से जेपीएससी की ओर से कोल्हान विवि के लिए कुल 9 शिक्षकों की नियुक्ति की गई. केयू पीजी डिपार्टमेंट समेत विभिन्न कॉलेजों में इन शिक्षकों प्रमाण पत्रों की जांच पहले ही हो चुकी है. इसमें केयू पीजी डिपार्टमेंट के लिए 2 एवं 7 अन्य कॉलेजों में नियुक्ति के लिए ध्वनिमत से पारित किया गया. बताया गया कि पीजी डिपार्टमेंट के अलावा ग्रेज्यूएट कॉलेज जमशेदपुर, एबीएम कॉलेज जमशेदपुर, बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा, घाटशिला कॉलेज घाटशिला, महिला कॉलेज चाईबासा एवं टाटा कॉलेज चाईबासा में इन शिक्षकों की नियुक्त की जाएगी. वहीं आवश्यकता आधारित सहायक शिक्षकों पर भी सहमति प्रदान करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए अधिकृत करने की स्वीकृति प्रदान की गई. इन सहायक शिक्षकों की भुगतान के लिए आगे की प्रक्रिया बढ़ाने की बात कही गई.वहीं बैठक में दीक्षांत समारोह आयोजन करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने आगामी जुलाई माह में दीक्षांत समारोह आयोजन करने पर ध्वनिमत से अपनी सहमति जता दी. दीक्षांत समारोह आगामी 18 जुलाई को होने की संभावना जतायी गई. यह कार्यक्रम कोल्हान विश्वविद्यालय के ऑडिटॉरियम में करने का निर्णय लिया गया है. समारोह में वर्ष 2022 में पीएचडी व 2021 में पास आउट गोल्ड मेडलिस्ट को डिग्री प्रदान किया जाएगा. अन्य विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेजों में समारोह आयोजन कर डिग्री वितरण किया जाएगा. इसके लिए बजट सीमा तय की गई. इस समारोह में अनुमनित राशि 20 लाख के अंदर खर्च किया जाएगा.
डीएमएफटी फंड से लगेगा सीसीटीवी कैमरा:
कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए कुलपति के प्रयास से सदर प्रखंड के डिलियामार्चा में एक एकड़ भूमि चिन्हित किया गया है. इसकी बाउंड्री वाल के लिए स्वीकृति प्रदान की गई. इसके अलावा केयू में विभिन्न हॉल व जगहों पर सीसीटीवी लगाए जाने की भी स्वीकृति प्रदान की गई. दोनों की कार्य डीएमएफटी फंड से की जाएगी.
दीक्षांत को लेकर कोर कमेटी की हुई बैठक:
सिंडिकेट की बैठक में दीक्षांत समारोह को लेकर कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में सभी डीन, विभागाध्यक्ष समेत अन्य उपस्थित थे. इस दौरान दीक्षांत समारोह की तैयारी की समीक्षा की गई. संभावित तिथि को ध्यान में रखते हुए शेष कार्यों को पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए.