Home » Kolhan University Admission : स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि समाप्त, 27619 आवेदन प्राप्त, 25 काे जारी हाेगी पहली मेधा सूची, 26 जुलाई से एडमिशन

Kolhan University Admission : स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि समाप्त, 27619 आवेदन प्राप्त, 25 काे जारी हाेगी पहली मेधा सूची, 26 जुलाई से एडमिशन

by Rakesh Pandey
LLB Entrance
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : कोल्हान विवि के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 18 जुलाई को समाप्त हो गई। इसके लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलइन आवेदन किया गया। आवेदन करने के अंतिम दिन यानि 18 जुलाई तक कुल 27619 विद्यार्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया। इस प्रकार देखा जाए तो 13 से 18 जुलाई तक 2853 विद्यार्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन जमा किया। बता दें कि इसके पूर्व ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 12 जुलाई को अंतिम दिन था. 12 जुलाई को अंतिम दिन मानते हुए काफी संख्या में विद्यार्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया। केवल 12 जुलाई को ही 5318 विद्यार्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया था। इस प्रकार 12 जुलाई तक कुल 24766 विद्यार्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन चांसलर पोर्टल में क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा नहीं जुड़े होने के कारण कई विद्यार्थी वंचित रह गए थे। इसे लेकर कुछ दिन पूर्व ही विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी हो, कुड़माली और कुड़ुख भाषा विषय को चांसलर पोर्टल में जोड़ने एवं नामांकन की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर कोल्हान विवि पहुंचे हुए थे। इसके लिए विद्यार्थियों ने कुलसचिव को मांग पत्र भी सौंपा था। इसके बाद इसमें वंचित विद्यार्थियों को नामांकन के लिए कोल्हान विवि प्रशासन ने 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया था। इसका फायदा उठाते हुए 18 जुलाई तक पिछले छह दिनों में 2853 विद्यार्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया। इस प्रकार से कुल 27619 विद्यार्थियों ने अपना नामांकन किया।

प्रथम सूची का प्रकाशन 25 को, नामांकन 26 से

विवि प्रशासन के अनुसार अब आगे की प्रक्रिया को शुरू करते हुए इसकी प्रथम सूची का प्रकाशन 25 जुलाई को कर दी जाएगी। विद्यार्थी संबंधित कॉलेजों में देख सकेंगे। वैसे विद्यार्थी जिनको शिकायत या आपत्ति करनी हो तो 19 व 20 जुलाई तक दर्ज करा सकते हैं। प्रथम सूची के आधार पर 26 जुलाई से 3 अगस्त तक नामांकन लिया जाएगा। इसके बाद रिक्त सीटों के विरूद्ध 4 अगस्त को द्वितीय सूची का प्रकाशन किया जाएगा। द्वितीय सूची के आधार पर 4 से 11 अगस्त तक नामांकन लिया जाएगा। इसके बाद रिक्त सीटों के विरूद्ध 12 अगस्त को तृतीय सूची निकाली जाएगी। तृतीय सूची के आधार पर 12 से 18 अगस्त तक नामांकन ली जाएगी। इसके बाद कक्षाएं प्रारंभ होगी।
इधर सभी कॉलेजों से कहा गया है कि प्रथम सूची से नामांकन ली गई विद्यार्थियों की सूची 10 अगस्त तक केयू को भेजना सुनिश्चित करेंगे। वहीं द्वितीय एवं तृतीय सूची से नामांकन ली गई विद्यार्थियों की सूची 26 अगस्त तक अवश्य रूप से भेजना सुनिश्चित करेंगे। छात्र एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए https://www.kolhanuniversity.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

किस कॉलेज करने में कितने आवेदन प्राप्त :

एबीएम कॉलेज जमशेदपुर – 1082

एजेके कॉलेज चाकुलिया – 39

बीडीएसएल महिला कॉलेज घाटशिला – 164

बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा – 1951
डग्री कॉलेज जगन्नाथपुर – 453
डिग्री कॉलेज खरसावां – 20
डिग्री कॉलेज मझगांव – 298
जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा – 516
डिग्री कॉलेज मनोहरपुर – 323

घाटशिला कॉलेज घाटशिला – 2947

जीआईआईटी प्रोफेशनल कॉलेज – 11

जेकेएम कॉलेज मैनेजमेंट – 271

जेकेएस कॉलेज मानगो – 367
जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर – 1731

जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज – 1760

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज – 1143

केएस काॅलेज सरायकेला – 1693
करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर – 1184

एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर – 2500

महिला कॉलेज चाईबासा – 1429

महिला महाविद्यालय सरायकेला – 120
एमबीएनएस इंस्टीच्यूट खरसावां – 1

मॉडल महाविद्यालय खरसावां – 219
मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज – 19

नोवामुंडी कॉलेज नोवामुंडी – 227
पटमदा डिग्री कॉलेज जल्ला – 577

रंभा कॉलेज गितिलता – 19

एसबी कॉलेज चांडिल – 1998

एसआरकेएम डिग्री कॉलेज – 59
संत अगस्तीन कॉलेज मनोहरपुर – 335
टाटा कॉलेज चाईबासा – 2892
ग्रेज्युएट कॉलेज वूमेन जमशेदपुर – 2034

वीएएस कॉलेज सोनुवा – 108

एक्सआईटीई गम्हारिया – 29

 

 

 

Related Articles