जमशेदपुर: काेल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से स्नातक पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घाेषित कर दी गयी है। इससे संबंधित नाेटिफिकेशन विवि की ओर से बुधवार काे जारी किया गया। इसके तहत परीक्षा 11 जुलाई से शुरू हाेकर 26 जुलाई काे समाप्त हाेगी। परीक्षा का समय दाेपरह 2 बजे से शाम 5 बजे तक है। जबकि रिपाेर्टिंग टाईमिंग दाेपहर 1.30 बजे है। परीक्षा केंद्राें का निर्धारण अगले सप्ताह में कर दिया जाएगा।
इस परीक्षा में करीब 25 हजार परीक्षार्थी शामिल हाेंगे। हालांकि यह परीक्षा अपने निर्धारित सत्र से करीब छह माह की देरी से आयाेजित हाे रहा है। छात्राें की मानें ताे अभी तक छठवें सेमेस्टर की परीक्षा हाे जानी चाहिए थी। लेकिन अभी पहले चरण की परीक्षा ही हाे रही है।
27 जून से शुरू हाेगी पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा, 11 केंद्र बनाए गए
कोल्हान विश्वविद्यालय ने एमए, एमएससी व एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के तहत परीक्षाएं 27 जून से शुरू होंगी और 11 जुलाई तक चलेंगी। इसके लिए परीक्षा केंद्राें का निर्धारण कर दिया गया है। विवि की ओर से कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा:
एबीएम काॅलेज, बहरागाेड़ा काॅलेज, जीसी जैन काॅलेज, महिला काॅलेज चाईबासा, काेअाॅपरेटिव काॅलेज, जेएलएन काॅलेज, केएस काॅलेज सरायकेला, एसबी काॅलेज चांडिल, टाटा काॅलेज चाईबासा, बीडीएसएल महिला काॅलेज घाटशिला व करीम सिटी काॅलेज जमशेदपुर शामिल हैं।
यह परीक्षा दो पारियों में ली जाएगी जिसकी पहली पाली सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होगी जबकि दूसरी वाली दोपहर 1:30 से शुरू होकर शाम 4:30 तक चलेगी। इस परीक्षा में करीब 7000 परीक्षार्थी शामिल होंगे।