Home » Kolhan University PHD Result : केयू में पीएचडी कमेटी की बैठक आज, 17 महीने बाद Entrance Exam Result पर हाेगा फैसला 

Kolhan University PHD Result : केयू में पीएचडी कमेटी की बैठक आज, 17 महीने बाद Entrance Exam Result पर हाेगा फैसला 

by Anand Mishra
Kolhan University
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Kolhan) : कोल्हान विश्वविद्यालय की एचडी प्रवेश परीक्षा-2023 के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्राें काे करीब 17 महीने बाद मंगलवार काे खुशखबरी मिल सकती है। काेल्हान विवि ने इसके लिए पीएचडी कमेटी की बैठक बुलाई है, जाे कुलपति की अध्यक्षता में हाेगी। इसमें दिसंबर 2023 में आयाेजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी करने पर फैसला लिया जा सकता है। यह परिणाम पिछले छह माह से तैयार है लेकिन कमेटी की बैठक व वीसी की स्वीकृति नहीं मिलने की वजह से यह जारी नहीं हाे रहा था। इससे इस परीक्षा में शामिल सैकड़ाें छात्र परेशान है।

बता दें कि यह राज्य का पहला विवि है, जहां इतने दिनाें से पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम रुका हुआ है। छात्र लगातार इसकी मांग कर रहे हैं। लेकिन विवि हर दिन एक नई तारीख इसके लिए तय कर देता है। इससे निराश कई छात्राें ने ताे दूसरी जगहर एडमिशन ले लिया। इस बैठक में आगे हाेने वाले पीचडी प्रवेश परीक्षा की संभावनाओं काे पर भी चर्चा हाेगा। मालूम हाे कि 410 सीटाें के लिए विवि में यह परीक्षा राजभवन के निर्देश पर आयाेजित हुई थी। जिसमें करीब 1200 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जबकि नेट व जेआरएफ उत्तीर्ण छात्र सीधे साक्षात्कार में शामिल हुए थे।

8 साल से नहीं हुआ पीएचडी में दाखिला

काेल्हान विवि की बात करें ताे अंतिम बार 2016 में आयाेजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आधार पर पीएचडी के रिक्त सीटाें पर एडमिशन लिया गया था। इसके बाद करीब 8 साल हाे गए लेकिन विवि के पीएचडी काेर्स में नया दाखिला नहीं हुआ है। जबकि यूजीसी की गाइडलाईन के अनुसार सीट रिक्त रहने पर विवि हर साल पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयाेजित करा सकता है। विवि में 2022 में प्रवेश परीक्षा ली गयी थी। लेकिन राजभवन ने उसे रद्द करते हुए नए सिरे से परीक्षा लेने का फरमान जारी कर दिया था। इसके बाद 3 दिसंबर 2023 काे फिर से परीक्षा आयाेजित हुई। जिसका परिणाम आज तक लंबित है।

मई के पहले सप्ताह में हाेगी एकेडमिक काउंसिल की बैठक

काेल्हान विवि में मई का महीना बैठकाें का हाेने वाला है। इस दाैरान एक दाे नहीं बल्की आधा दर्जन से अधिक बैठक हाेने वाली है। मई के पहले सप्ताह में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हाेगी। इसके बाद परीक्षा बाेर्ड की और फिर वाेकेशनल सेल की। इन बैठकाें में जाे प्रस्ताव पारित हाेगा उन्हें सिंडिकेट में रखा जाएगा जाे मई के तीसरे महीने में आयाेजित हाेगी। एेसे में मई महीने में कई महत्वपूर्ण निर्णय विवि ले सकता है।

बैठक में रिजल्ट पर निर्णय संभव : कुलसचिव

कोल्हान विवि के कुलसचिव डॉ. परशुराम सियाल ने बताया कि मंगलवार को बैठक में पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2023 के रिजल्ट पर चर्चा होगी। बैठक में रिजल्ट की घोषणा पर निर्णय लिये जाने की पूरी संभावना है। उसके बाद जल्द से जल्द रिजल्ट की घोषणा की जायेगी।

Related Articles