Home » Kolhan University Exam News :कोल्हान विश्वविद्यालय स्नातक बैकलॉग परीक्षा, 21 जुलाई से होंगी शुरू

Kolhan University Exam News :कोल्हान विश्वविद्यालय स्नातक बैकलॉग परीक्षा, 21 जुलाई से होंगी शुरू

by Yugal Kishor
Kolhan University Backlog Exam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक (UG) स्तर के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-23 एवं 2021-24 के चौथे सेमेस्टर की बहुप्रतीक्षित बैकलॉग परीक्षाओं की समय सारणी घोषित कर दी है। छात्र-छात्राओं को अब अपनी परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम रूप देने का समय मिल गया है, क्योंकि यह परीक्षाएं आगामी 21 जुलाई से शुरू होने जा रही हैं।

Kolhan University Exam News : दो पालियों में आयोजित होंगी परीक्षाएं

विश्वविद्यालय द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, इन बैकलॉग परीक्षाओं का आयोजन दो अलग-अलग पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 01:30 बजे तक चलेगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक संचालित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों को यह निर्देश दिया है कि वे निर्धारित परीक्षा समय से कम से कम आधा घंटा पहले अपने आवंटित परीक्षा केंद्र पर अवश्य पहुंच जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Kolhan University Exam News : कोल्हान क्षेत्र में बनाए गए 14 परीक्षा केंद्र

विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, कोल्हान विश्वविद्यालय ने इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए पूरे क्षेत्र में कुल 14 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। इन केंद्रों की खास बात यह है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सात कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए उनके अपने कॉलेज को ही होम सेंटर बनाया गया है। इससे विद्यार्थियों को अपने ही संस्थान में परीक्षा देने की सुविधा मिलेगी। जमशेदपुर स्थित प्रतिष्ठित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन भी इन होम सेंटर वाले कॉलेजों में शामिल है। विश्वविद्यालय प्रशासन का यह प्रयास निश्चित रूप से दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी सहूलियत भरा साबित होगा।

Read Also: कोल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातक नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 26 जून तक करें आवेदन

Related Articles