Home » Kolhan University : वोकेशनल व बीएड शिक्षकों का हुआ संविदा विस्तार, 9 महीने बाद मिलेगा वेतन

Kolhan University : वोकेशनल व बीएड शिक्षकों का हुआ संविदा विस्तार, 9 महीने बाद मिलेगा वेतन

Kolhan University : कोल्हान यूनिवर्सिटी में संविदा शिक्षकों को मिली राहत, नौ महीने के इंतजार के बाद वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू

by Anurag Ranjan
Kolhan University vocational and B.Ed contractual teachers get extension and pending salary after 9 months
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय (Kolhan University) में संविदा शिक्षकों की लंबे समय से लंबित समस्या का समाधान हाे गया है। कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने बुधवार काे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में कार्यरत 73 शिक्षकों के अनुबंध विस्तार को मंजूरी दे दी है। इनमें एमएड के 3, बीएड के 48 और एमबीए, बीबीए, बीसीए व आईटी के 22 शिक्षक शामिल हैं।

भुगतान का रास्ता भी साफ

अनुबंध विस्तार की स्वीकृति के साथ ही अब इनके वेतन भुगतान का रास्ता भी साफ हो गया है। अगले दो से तीन दिनों में लंबित वेतन शिक्षकाें के खाते में भेज दी जाएगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. एके झा ने दी। उन्हाेंने बताया कि पिछले महीने ही सिंडिकेट से इसकी स्वीकृति मिल गयी थी। इसमें बाद ही सेवा विस्तार किया गया। वहीं वोकेशनल व बीएड शिक्षकाें का सेवा विस्तार हाेने से वाेकेशनल सेल के कोऑर्डिनेटर संजीव आनंद ने कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता का आभार जताया। साथ ही शिक्षकाें ने भी विवि के पदाधिकारियाें काे बधाई दी।

एक साल से रूका था संविदा विस्तार

काेल्हान विवि व उसके अंतर्गत आने वाले अंगीभूत काॅलेजाें में कार्यरत इन शिक्षकाें की संविदा की अवधि पिछले साल जुलाई में ही समाप्त हाे गयी थी। तब से शिक्षक लगातार सेवा विस्तार की की मांग कर रहे थे। लेकिन जांच के नाम पर विवि ने इस प्रक्रिया काे राेक कर रखा था। वहीं सेवा विस्तार नहीं हाेने से पिछले वर्ष अक्टूबर से ही इन शिक्षकाें का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा था। जिससे शिक्षक आर्थिक समस्या से जुझ रहे थे। लेकिन अब सेवा विस्तार हाेने के बाद उन्हाेंने राहत की सांस ली है।

Kolhan University : 30 जून की परीक्षा अब 5 जुलाई को होगी

कोल्हन विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की सीसी-3 और सीसी-103 की परीक्षा की तिथि बदल दी है। यह परीक्षा पहले 30 जून 2025 को दोनों पाली में होनी थी। अब यह 5 जुलाई 2025 को ली जाएगी। बाकी सभी परीक्षाएं पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही हों

परीक्षा तिथि में यह बदलाव विभिन्न छात्र संगठनों की मांग पर किया गया है। छात्र संगठनों ने हूल दिवस के कारण परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की थी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. अशोक कुमार झा ने यह जानकारी दी।

Read Also: Kolhan University : दो साल बाद 2008 में नियुक्त शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए केयू ने बनाई स्क्रीनिंग कमेटी

Related Articles