Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय कुलपति का पदभार संभालने के बाद शनिवार को डॉ. अंजिला गुप्ता का आधिकारिक तौर पर विधिवत स्वागत किया गया. लेकिन इससे पहले डॉ. गुप्ता को वोकेशनल शिक्षकों के असंतोष व आक्रोश का सामना करना पड़ा। शिक्षकों ने विश्वविद्यालय परिसर में जाम करना रे बड़ी और प्रदर्शन किया। उसके बाद वार्ता के दौरान अपनी मांगों से अवगत कराते हुए जोरदार आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली।
क्या है मामला?
वोकेशनल शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता का घेराव किया. विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षकों ने पहले नारेबाजी और जोरदार प्रदर्शन किया। हालात को भांपते हुए कुलपति ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को कार्यालय में वार्ता के लिए आमंत्रित किया, जहां शिक्षकों ने अपनी समस्याएं विस्तार से रखी।
Kolhan University : नई कुलपति की पहली सिंडिकेट मीटिंग में गरमाएगा कंटिजेंसी का मुद्दा
Kolhan University: अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर टली सिंडिकेट की मीटिंग, बीएड-पीएचडी का मामला लटका
सेवा नवीनीकरण और वेतन भुगतान को लेकर आक्रोश
वार्ता के दौरान शिक्षकों ने बताया कि विश्वविद्यालय में संचालित बीएड, बीसीए, बीबीए, एमबीए और बीएससी आईटी जैसे वोकेशनल कोर्स से जुड़े शिक्षकों की संविदा जुलाई 2024 में समाप्त हो चुकी है। बावजूद अभी तक उनका सेवा नवीनीकरण नहीं किया गया है, जिससे वे अनिश्चितता की स्थिति में हैं। इसके साथ ही पिछले छह महीनों से वेतन भी बकाया पड़ा है, जिसने शिक्षकों की आर्थिक और मानसिक स्थिति को बेहद दयनीय बना दिया है। शिक्षकों ने कहा कि कई बार ज्ञापन सौंपने और विभिन्न माध्यमों से आग्रह करने के बावजूद सिर्फ आश्वासन ही मिला है, लेकिन व्यावहारिक समाधान नहीं हुआ।
शिक्षकों की मुख्य मांगें
- सेवा नवीनीकरण प्रक्रिया को तत्काल पूरा किया जाए।
- छह महीने से लंबित बकाया वेतन का जल्द से जल्द भुगतान हो।
- भविष्य में नियमित रूप से वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
वार्ता के क्रम में शिक्षकों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे और पठन-पाठन कार्यों का बहिष्कार भी करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि इस स्थिति की पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक हुए शामिल
प्रदर्शन और वार्ता में कोल्हान विश्वविद्यालय से जुड़े सभी कोलेजों के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। कुलपति का घेराव करने वालों में डॉ. राजू ओझा, डॉ. सुचित्रा बेहेरा, डॉ. मनोज कुमार, फ्लोरेंस बेक, मोबारक करीम हाशमी, डॉ. अर्पित सुमन, डॉ. ईरशाद खान, डॉ. ओनिमा मानकी, शीला समद, प्रीति देवगम, बबीता कुमारी, डॉ. पुष्पा कुमारी, धनंजय कुमार, मुन्ना मुखी, भीम राम, अमित जाना, बीरुपक्ष महतो, संदीप जायसवाल, अमर कुमार, स्वरूप मिश्रा, विवेक कुमार, मदन मिश्रा समेत विभिन्न कॉलेजों के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे।