Home » Kolhan University : कुलपति से वार्ता के बाद वोकेशनल शिक्षकों का धरना स्थगित, समस्याओं के समाधान को लेकर हुए आश्वस्त

Kolhan University : कुलपति से वार्ता के बाद वोकेशनल शिक्षकों का धरना स्थगित, समस्याओं के समाधान को लेकर हुए आश्वस्त

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति ने कोल्हान वोकेशनल शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी लंबित समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की। संघ द्वारा विश्वविद्यालय मुख्यालय में बुधवार को प्रस्तावित एकदिवसीय धरने के कार्यक्रम को देखते हुए कुलपति ने शिक्षकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस साकारात्मक पहल के बाद धरना कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।

संविदा नवीनीकरण और वेतन वृद्धि पर कुलपति का त्वरित निर्णय

संघ ने कुलपति से संविदा नवीनीकरण, बकाया वेतन भुगतान और वेतन वृद्धि की लंबित मांगों पर चर्चा की। इस पर कुलपति ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि संविदा नवीनीकरण की प्रक्रिया को 24 घंटे के भीतर पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही, उन्होंने बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने और एक सप्ताह के भीतर वेतन वृद्धि की प्रक्रिया को पूरा करने का आदेश दिया।

शिक्षकों के लिए राहत का कदम

कुलपति के इस त्वरित और साकारात्मक निर्णय के लिए कोल्हान वोकेशनल शिक्षक संघ ने उनका आभार व्यक्त किया। संघ के अध्यक्ष प्रो. अमर नाथ सिंह ने कहा कि कुलपति की इस पहल से शिक्षकों की समस्याओं का समाधान हुआ है और इससे उन्हें वित्तीय और मानसिक राहत मिलेगी।

ये थे उपस्थिति

बैठक में संघ के सचिव प्रो. सोमनाथ पड़ेया, उपाध्यक्ष प्रो. नाजिया तहसीन, प्रो. स्वरूप मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रो. केएम राय और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने कुलपति के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे शिक्षकों के हित में ऐतिहासिक कदम बताया। संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इसी तरह की साकारात्मक कार्यवाही जारी रहेगी, जिससे शिक्षकों और विश्वविद्यालय के बीच आपसी सहयोग और समन्वय मजबूत होगा।

Related Articles