Home » Kolhan University में नीड बेस्ड शिक्षकाें की नियुक्ति के लिए जनवरी में हाेगा इंटरव्यू, 282 शिक्षकाें की हाेगी नियुक्ति

Kolhan University में नीड बेस्ड शिक्षकाें की नियुक्ति के लिए जनवरी में हाेगा इंटरव्यू, 282 शिक्षकाें की हाेगी नियुक्ति

हम जल्द ही नीड बेस्ड शिक्षकाें के नियुक्ति के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। जाे भी आवेदन आए हैं उन्हें सूचीबद्ध करते हुए स्क्रूटनी की जा रही है। इसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हाेगी। जनवरी के पहले सप्ताह में इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।

by Reeta Rai Sagar
Kolhan University
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : शिक्षकों की कमी से जूझ रहे कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही इन कॉलेजों को नए शिक्षक मिल जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही जो आवेदन डाक से आए हैं, उन्हें सूचीबद्ध किया जा रहा है। इसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी।

इसके लिए विवि कमेटी बना रही है, जिसका गठन जनवरी के पहले सप्ताह में कर दिया जाएगा। इस कमेटी की निगरानी में ही नियुक्ति की सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं 15 जनवरी के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. परशुराम स्याल ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति को हम फरवरी तक हर हाल में पूरा कर लेंगे। हमारा प्रयास है कि जनवरी में ही इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए, ताकि शिक्षकों की जो समस्या है, उसे जल्द से जल्द दूर किया जाए। इस नियुक्ति प्रक्रिया के तहत कुल 282 नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जो शिक्षक नियुक्त होंगे, उन्हें करीब 57 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से वेतन मिलेगा।

अगस्त में शुरू हुई थी प्रक्रिया

नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कोल्हान विवि में अगस्त में विज्ञापन जारी किया था। इसके तहत आवेदन फॉर्म 20 अगस्त से शुरू होकर 9 सितंबर तक भरा गया। फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर भरना था और इसकी हार्ड कॉपी अभ्यर्थी को 20 सितंबर तक विवि कार्यालय में स्पीड पोस्ट के जरिए भेजनी थी। निर्धारित तिथि तक इन पदों के लिए करीब 1500 से अधिक आवेदन आए थे। लेकिन इसी दौरान चुनाव आचार संहिता लगने की वजह से इस प्रक्रिया को रोक दिया गया था। अब जब राज्य में नई सरकार बन गई है जो विवि ने फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन शिक्षकोंका चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाना है।

विषयवार इस प्रकार होगी शिक्षकों की नियुक्ति :
केमिस्ट्री : 34
गणित : 24
फिजिक्स : 19
एंथ्रोपोलॉजी : 03
बैंकिंग एंड फिनांशियल सर्विसेज : 02
बीसीए : 04
बांग्ला : 14
बॉटनी : 10
कॉमर्स : 12
अर्थशास्त्र : 19
इंग्लिश : 24
भूगोल : 04
जियोलॉजी : 10
हिंदी : 12
हो : 02
होम साइंस : 02
लॉ : 03
ऑफिस मैनेजमेंट एंड आईटी : 02
ओडिया : 14
फिलॉसफी : 07
राजनीति विज्ञान : 11
मनोविज्ञान : 05
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन : 03
संस्कृत : 05
संताली : 02
सोशियोलॉजी : 14
स्टेटिस्टिक्स : 01
टीआरएल : 02
जूलॉजी : 13
उर्दू : 05

वर्जन :
हम जल्द ही नीड बेस्ड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। जो भी आवेदन आए हैं, उन्हें सूचीबद्ध करते हुए स्क्रूटनी की जा रही है। इसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी। जनवरी के पहले सप्ताह में इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। हमारा प्रयास है कि नए साल के पहले महीने में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो जाए और फरवरी तक कॉलेजों को शिक्षक मिल जाएं।

  • डॉ. परशुराम स्याल, रजिस्ट्रार, केयू

Related Articles