जमशेदपुर: kolhan Vishwavidyalaya : काेल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातक (सत्र 21-24) छठवें सेमेस्टर के परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि घाेषित कर दी है। जारी नाेटिफिकेशन के तहत विद्यार्थी 26 जुलाई से परीक्षा फाॅर्म भर सकेंगे इसकी अंतिम तिथि 6 अगस्त है। जबकि 200 रुपए के विलंब शुल्क के साथ 7 से 12 अगस्त से छात्र फाॅर्म भर सकेंगे। अलग अलग काेर्साें के लिए परीक्षा शुल्क 1100 रुपए से 1450 रुपए निर्धारित किया गया। फाॅर्म ऑनलाइनन भरा जाएगा। मालूम हाे कि अभी तक यह सत्र कंप्लीट हाे जानी चाहिए थी। लेकिन विवि के परीक्षा विभाग की लापरवाही से छात्राें का सत्र करीब छह माह की देरी से चल रहा है।
इससे सबसे अधिक समस्या उन छात्राें काे हाे रही है। जाे किसी दूसरे विवि के पीजी काेर्स में नामांकन लेना चाह रहे हैं। स्नातक का काेर्स कंप्लीट नहीं हाेने की वजह से ये छात्र संबंधित विवि में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं। वहीं काेल्हान विवि में भी पीजी नामांकन की प्रक्रिया में देरी हाे रही है। विवि का कहना है कि स्नातक फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा कंप्लीट हाेने के बाद ही पीजी नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
kolhan Vishwavidyalaya : सितंबर अक्टूबर में परीक्षा की संभावना
स्नातक छठवें व अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि भले ही काेल्हान विवि ने घाेषित कर दी हाे लेकिन परीक्षा कब ली जाएगी अभी तक इसकी जानकारी साझा नहीं की गयी है। हालांकि विवि प्रशासन का कहना है कि परीक्षा सितंबर से अक्टूबर माह के बीच आयाेजित करा ली जाएगी।
kolhan Vishwavidyalaya : नवंबर में हाेगा पीजी नामांकन
काेल्हान विवि के पीजी काेर्स में नामांकन की प्रक्रिया इस बार नवंबर माह में पूरा हाेगा। विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू कार्यालय की ओर से कहा गया कि अक्टूबर माह में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हाे जाएगी और नवंबर तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में इस बार केयू में पांच माह की देरी से पीजी की कक्षाएं संचालित हाेगी।