Home » मानगो की कौशिकी क्लैट में बनी कोल्हान की टापर

मानगो की कौशिकी क्लैट में बनी कोल्हान की टापर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : विधि महाविद्यालयों में नामांकन को लेकर आयोजित क्लैट का परिणाम शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि जारी किया गया। इसमें मानगो चंद्रावती नगर की रहने वाली कौशिकी पाठक को अखिल भारतीय स्तर पर 158वां रैंक प्राप्त हुआ है। उसने 12वीं की परीक्षा डीएवी बिष्टुपुर से उत्तीर्ण की है।

उसने क्लैट की तैयारी करियर लांचर बिष्टुपुर से की थी। उसे कुल 116 अंक में से 93.75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। वह कोल्हान आपर बनी है। कौशिकी बताती है कि उसकी शुरू से इच्छा थी कि उनका नामांकन नेशनल ला यूनिवर्सिटी में हो जाये। इतने रैंक में वह नेशनल ला यूनिवर्सिटी बेंगलुरू से काल का इंतजार करेगी।

अगर यहां नहीं हुआ तो इस रैंक के आधार पर हैदराबाद में नामांकन हो जायेगा। कौशिकी के पिताजी पुर्णेन्दु पाठक हैं, उनका अपना व्यवसाय है। मां रीना पाठक गृहणी है। मालूम हो कि पूरे कोल्हान क्षेत्र के लिए क्लैट का परीक्षा केंद्र करीम सिटी कालेज को बनाया गया था।

इसमें 250 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें 15 छात्रों को 5000 हजार के अंदर रैंक प्राप्त हुआ है। कौशिकी के अलावा शहर की स्नेहा नंदी को 1309 तथा स्नेहा स्वरूप को 3890वां रैंक अखिल भारतीय स्तर पर प्राप्त हुआ है। परिणाम जारी होने के बाद अब छात्रों को काउंसिलिंग का इंतजार है। काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 11 दिसंबर से तथा काउंसिलिंग 26 दिसंबर से प्रारंभ होगा।

Related Articles