Home » केयू ने एमसीए, एमएड व एलएलबी सेमेस्टर परीक्षा की तिथि घाेषित की

केयू ने एमसीए, एमएड व एलएलबी सेमेस्टर परीक्षा की तिथि घाेषित की

काेल्हान विश्वविद्यालय ने एमएड चाैथे सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घाेषित कर दी गयी है। जारी नाेटिफिकेशन के तहत 19 मार्च से परीक्षा शुरू हाेगी और 24 मार्च तक चलेगी।

by Anurag Ranjan
कोल्हान यूनिवर्सिटी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : काेल्हान विश्वविद्यालय ने एमसीए, एलएलबी व एमएड समेत कई विषयाें के सेमेस्टर परीक्षा की तिथि घाेषित कर दी है। जारी नाेटिफिकेशन के तहत अधिकतर परीक्षा हाेली बाद शुरू हाेंगी। इसमें एलएलएलबी की परीक्षा करीब एक साल की देरी से आयाेजित हाेने जा रही है। इन परीक्षाओं में हजाराें छात्र शामिल हाेंगे। छात्र अलग अलग परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी केयू की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इसके तहत एमसीए पहले सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घाेषित कर दी है।

यह परीक्षा 18 मार्च से शुरू हाेकर 29 मार्च तक संचालित हाेगी। सीजी जैक काॅमर्स काॅलेज काे इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जारी नाेटिफिकेशन के तहत यह परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 1 बजे तक संचालित हाेगी। इससे संबंधित एडमिट कार्ड जल्द ही विवि की वेबसाइट पर अपलाेड कर दिया जाएगा।

19 मार्च हाेगी एमएड चाैथे सेमेस्टर की परीक्षा

काेल्हान विश्वविद्यालय ने एमएड चाैथे सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घाेषित कर दी गयी है। जारी नाेटिफिकेशन के तहत 19 मार्च से परीक्षा शुरू हाेगी और 24 मार्च तक चलेगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दाेपहर 1 बजे तक संचालित हाेगी। वहीं एमएड दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 18 मार्च से शुरू हाेकर 27 मार्च तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए ही जीसी जैन काॅमर्स काॅलज काे परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

एलएलबी की परीक्षा 18 से

एलएलबी दूसरे व पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि काेल्हान विश्वविद्यालय ने घाेषित कर दी है। जारी नाेटिफिकेशन के तहत एलएलबी की परीक्षा 18 मार्च से शुरू हाेगी औरर 11 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से दाेपहर 1 बजे तक संचालित हाेगी। वहीं पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 21 मार्च से शुरू हाेकर 14 अप्रैल तक आयाेजित हाेगी। दाेनाें परीक्षा के लिए केएमपीएम वाेकेशनल काॅलेज काे परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन दाेनाें सेमेस्टर के परीक्षा की बार करें ताे यह पूरे एक साल से अधिक देरी से आयाेजित हाे रही है।

पीजी रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी

काेल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-2026) में पंजीयन की तिथि काे विस्तारित कर दी है। इसके तहत छात्र 10 मार्च तक पंजीयन फाॅर्म भर सकते हैं। लेकिन उन्हें विलंब शुल्क के रूप में 200 रुपए का भुगतान करना हाेगा। इससे संबंधित नाेटिफिकेशन केयू ने जारी कर दी है। एेसे में स्नातकोत्तर सत्र 2024-2026 में नामांकित विद्यार्थियाें काे अब अपना अाेरिजनल माइग्रेशन सर्टिफिकेट जबकि री-एडमिशन की स्थिति में रजिस्ट्रेशन स्लीप व अन्य दस्तावेज संबंधित महाविद्यालय में निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से जमा करना हाेगा।

वहीं सभी महाविद्यालय दिनांक 12 मार्च तक योग्य विद्यार्थियों का आवश्यक कागजात संकायाध्यक्ष, छात्र कल्याण विभाग, कोल्हान विश्वविद्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। मालूम हाे कि निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी बड़ी संख्या में छात्र रजिस्ट्रेशन से वंचित थे और छात्र लगातार तिथि विस्तारित करने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए ही तिथि काे विस्तारित की गयी है।

Read Also: Potka Degree College : MLA संजीव सरदार ने डिग्री कॉलेज निर्माण होने तक वैकल्पिक व्यवस्था का विधानसभा में उठाया मुद्दा

Related Articles