Home » ‘कुंभ का पानी सबसे ज्यादा दूषित! भगदड़ में मारे गए लोगों के शव को नदी में फेंका गया है’, जया बच्चन ने UP सरकार पर लगाया आरोप…

‘कुंभ का पानी सबसे ज्यादा दूषित! भगदड़ में मारे गए लोगों के शव को नदी में फेंका गया है’, जया बच्चन ने UP सरकार पर लगाया आरोप…

संसद परिसर में सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए जया बच्चन ने महाकुंभ के पानी को दूषित बताया और कहा, "इस पर कोई सफाई नहीं दी जा रही है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री एवं समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने एक विवादित बयान देते हुए महाकुंभ के पानी को सबसे प्रदूषित करार दिया है। मौनी अमावस्या के मौके पर हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत और कई अन्य लोग घायल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री जया ने कहा कि वर्तमान समय में सबसे दूषित पानी महाकुंभ का है, क्योंकि भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों को नदी में फेंक दिया गया, जिससे पानी प्रदूषित हो गया है।

महाकुंभ में वीआईपी ट्रीटमेंट पर उठाया सवाल

संसद परिसर में सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए जया बच्चन ने महाकुंभ के पानी को दूषित बताया और कहा, “इस पर कोई सफाई नहीं दी जा रही है। वह पानी, जो लाखों लोगों तक पहुंचता है, अब प्रदूषित हो चुका है।” इसके अलावा, उन्होंने वीआईपी ट्रीटमेंट पर भी सवाल उठाया और कहा कि महाकुंभ में आम लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं होती, जबकि वीआईपी को विशेष ट्रीटमेंट मिलता है और उनकी तस्वीरें मीडिया में छपती हैं।

गरीबों के लिए नहीं है कोई सपोर्ट

उन्होंने कहा कि जो गरीब लोग, जो आम आदमी है उनके लिए कोई सपोर्ट नहीं है कोई व्यवस्था नहीं है। वहां झूठ बोला जा रहा है कि करोड़ों लोग आएंगे, इतने लोग आएंगे कैसे वहां। जया बच्चन ने बेबाकी से कुंभ में हुई घटना और वहां की व्यवस्थाओं पर चिंता जताई और इसे लेकर सवाल उठाए।

नेहा सिंह राठौर भी उठा चुकीं है सवाल

जया बच्चन अपने बेबाक अंदाज के खासी लोकप्रिय हैं। वह इंडस्ट्री के मुद्दों से लेकर सभी चीजों पर अपनी राय बेबाक अंदाज में देते हुए नजर आती है। जया बच्चन से पहले लोक गायिका नेहा सिंह राठौर भी महाकुंभ में हुई भगदड़ पर सवाल उठा चुकीं हैं।

Read Also: Mahakumbh 3rd Amrit Snan Live : महाकुंभ में बसंत पंचमी पर आज तीसरा अमृत स्नान, अखाड़ों के साधुओं ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

Related Articles