Home » कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे मामले में माफी मांगने से किया इंकार, कहा- ‘मैं अपने बिस्तर के नीचे नहीं छिपूंगा’

कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे मामले में माफी मांगने से किया इंकार, कहा- ‘मैं अपने बिस्तर के नीचे नहीं छिपूंगा’

कामरा ने बीएमसी की भी आलोचना की, जिन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के होटल के ओपन स्पेस में बनी अस्थायी संरचना को तोड़ दिया।

by Reeta Rai Sagar
kunal kamra 9
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई : कॉमेडियन कुणाल कामरा इस समय महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर उनके जोक्स को लेकर चल रहे विवाद में माफी मांगने या डरने के मूड में नहीं हैं। कामरा ने अपने शो में शिंदे के राजनीतिक कॅरियर पर तंज करते हुए एक लोकप्रिय बॉलीवुड गाने के बोलों में बदलाव किया था, जिसको लेकर महाराष्ट्र में एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है।

कुणाल कामरा ने माफी न मांगने का किया ऐलान

सोमवार रात कामरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने उन लोगों की आलोचना की, जिन्होंने उनकी निजी जानकारी लीक की और बताया कि वे अपनी टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। कामरा ने लिखा, ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा… मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता और मैं बिस्तर के नीचे छिपकर इस सबके शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा’। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका बयान वही है जो ‘अजीत पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था’।

कामरा ने हैबिटेट में तोड़फोड़ की आलोचना की

रविवार रात, शिवसेना के सदस्यों ने मुंबई के खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की, जहां कामरा का शो हुआ था। कामरा ने इस तोड़फोड़ को ‘बेतुका’ बताते हुए इसे एक उदाहरण के तौर पर पेश किया कि जैसे कोई आदमी बटर चिकन पसंद न आने पर टमाटर से भरी ट्रक को पलट दे। उन्होंने कहा, ‘जो लोग यह सोचते हैं कि हैबिटेट को बंद कर देना चाहिए, वे जान लें कि यह सिर्फ एक एंटरटेनमेंट वेन्यू है। यह मेरा कॉमेडी शो या मेरी बातें नहीं कंट्रोल करता। न ही कोई राजनीतिक पार्टी इसका जिम्मेदार है’।

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने तोड़ा स्थल

कामरा ने बीएमसी की भी आलोचना की, जिन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के होटल के ओपन स्पेस में बनी अस्थायी संरचना को तोड़ दिया। इस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगली बार वे अपने शो के लिए ‘एल्फिंस्टोन ब्रिज या मुंबई के किसी अन्य ढांचे’ का चुनाव करेंगे, जिसे तेजी से तोड़ा जा सके।

नेताओं का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं

कामरा ने अपने बयान में अपनी स्वतंत्रता के अधिकार पर भी बात की और कहा कि नेताओं के बारे में मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है। उन्होंने लिखा, ‘अगर आप किसी ताकतवर जन प्रतिनिधि का मजाक उड़ाते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मेरी स्वतंत्रता का उल्लंघन हुआ है। कानून के तहत मैं किसी भी वैध कार्रवाई में सहयोग करने को तैयार हूं, लेकिन क्या कानून उन लोगों के खिलाफ भी समान रूप से लागू किया जाएगा, जिन्होंने मेरी जोक पर प्रतिक्रिया में तोड़फोड़ की’।

विवाद क्या था

कामरा ने अपने शो में एक लोकप्रिय हिंदी फिल्म के गाने का मजाक उड़ाया और शिंदे को कथित तौर पर ‘गद्दार’ (दगाबाज) कहा। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल, शिवसेना और एनसीपी के भीतर पार्टी विभाजन पर भी चुटकियां लीं।

कामरा के शो से जुड़ी क्लिप्स और इस राजनीतिक विवाद ने सोमवार को मीडिया की सुर्खियों में जगह बनाई। इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कामरा को अपनी नीच मजाक के लिए माफी मांगनी चाहिए, जबकि विपक्षी नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि कामरा का जोक गलत नहीं था। कांग्रेस और सीपीआई (एम) ने भी कामरा के पक्ष में बयान दिया।

सोमवार को पुलिस ने शिवसेना के कार्यकर्ता राहुल काणाल और अन्य 11 लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने शो के वेन्यू में तोड़फोड़ की थी। उसी दिन एक स्थानीय कोर्ट ने सभी को जमानत दे दी।

Related Articles