Home » Kunal Kamra : कुणाल कामरा का नाम बुकमायशो की कलाकारों की सूची से हटाया, शिवसेना ने जताया धन्यवाद

Kunal Kamra : कुणाल कामरा का नाम बुकमायशो की कलाकारों की सूची से हटाया, शिवसेना ने जताया धन्यवाद

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना का हमला लगातार जारी है। हाल ही में, शिवसेना ने बुकमायशो से कुणाल कामरा का नाम हटाने की मांग की थी, जिसके बाद टिकटिंग प्लेटफॉर्म ने कामरा का नाम कलाकारों की सूची और सर्च हिस्ट्री से हटा दिया। इस कदम के लिए शिवसेना ने बुकमायशो के सीईओ आशीष हेमराजानी को धन्यवाद भी दिया।

कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता पर बिना नाम लिए टिप्पणी की थी और एक गाने के माध्यम से उन्हें ‘गद्दार’ कहा था। इस टिप्पणी को लेकर शिवसेना के समर्थकों में गुस्सा था, जिसके बाद शिवसेना ने बुकमायशो को पत्र लिख कर कामरा का नाम हटाने की मांग की।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कनाल ने बुकमायशो के सीईओ को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी टीम के समर्थन के कारण ही यह कदम उठाया जा सका। उन्होंने बुकमायशो के मूल्यों और नेतृत्व की सराहना की और इसे मुंबईकरों की भावनाओं का सम्मान बताया। हालांकि, बुकमायशो ने इस मामले में कोई सार्वजनिक बयान नहीं जारी किया है।

क्या है पूरा मामला?


कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के एक प्रमुख नेता पर बिना नाम लिए टिप्पणी की थी, जिसके बाद शिवसेना ने इस पर नाराजगी जताई। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की मेज़बानी करने वाले स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी। कामरा के खिलाफ मुंबई और ठाणे के पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज की गई हैं, और मुंबई पुलिस ने उन्हें तीन नोटिस जारी किए हैं, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया है।

Read also Naxalite surrender : अमित शाह ने कहा, 2025 में 521 नक्सलियों ने सरेंडर किया, 2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर देंगे

Related Articles