कुशीनगर : पूर्णिमा के अवसर पर मां मदनपुरी देवी के दर्शन के बाद घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो का गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। यह दुर्घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली कस्बे के पास हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर स्थित किसान इंटर कॉलेज के पास हुई। टेंपो की टक्कर इतनी भयंकर थी कि उसके परखच्चे उड़ गए, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाया और घायलों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली भेजा। वहां इलाज के दौरान कई घायल व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी रही। मृतकों में से मंशा चौहान (40), अवधेश चौहान (देवरिया जिले के महुआडी थाना क्षेत्र के निवासी), कांता चौहान (65), और टेंपो चालक गगन कुशवाहा (30) शामिल थे। घायलों में दिवाकर चौहान (मंशा चौहान का पुत्र), भुल्ला चौहान (अवधेश चौहान की पत्नी), कालेश्वरी देवी, पुष्पा देवी और रामभवन प्रजापति शामिल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
सीसी कैमरों की जांच जारी
कप्तानगंज थाना प्रभारी धनवीर सिंह ने कहा कि घटना के बाद अज्ञात वाहन के चालक का पता लगाने के लिए आसपास की दुकानों और सड़कों पर लगे सीसी कैमरों से जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Read Also: बेंगलुरु में महिला ने ड्राइविंग करते हुए किया लैपटॉप का इस्तेमाल, ट्रैफिक पुलिस ने कहा…