लखीमपुर : लखीमपुर के भीरा राज्यमार्ग पर रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे (Lakhimpur Accident) में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब अर्टिगा कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर मालपुर गांव के पास जामुन के पेड़ से टकरा गई।
लखनऊ से लौटते समय हुआ हादसा
थाना भीरा के गुलरिया गांव निवासी माधव पटेल के परिजन लखनऊ से बच्चों की दवाई लेकर लौट रहे थे। कार जैसे ही मालपुर के पास पहुंची, अचानक संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ा।
तीन की मौत, दो गंभीर हालत में लखनऊ रेफर
इस हादसे में जितेंद्र कुमार उर्फ राजा (30 वर्ष) और उनकी चार वर्षीय बेटी श्रद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राजा की भाभी सीमा (35 वर्ष) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Lakhimpur Accident : घायल व्यक्तियों की जानकारी इस प्रकार है:
- सुषमा – गंभीर रूप से घायल, लखनऊ रेफर
- शिवम – गंभीर हालत, लखनऊ रेफर
- हर्षित और ऋषभ – मामूली चोटें, इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी
पुलिस ने तुरंत पहुंचकर शुरू कराया रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पिकेट प्रभारी उमराव सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस सेवा से घायलों को बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल और फिर गंभीर मरीजों को लखनऊ रेफर किया गया।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत की खबर से गुलरिया गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में सन्नाटा और शोक का माहौल है।