Home » Jharkhand Road Accident : लातेहार में अनियंत्रित वाहन ने ननद-भाभी को कुचला, मौके पर दोनों की मौत

Jharkhand Road Accident : लातेहार में अनियंत्रित वाहन ने ननद-भाभी को कुचला, मौके पर दोनों की मौत

by Rakesh Pandey
accident-today
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना नेतरहाट थाना क्षेत्र के आराहंस गांव के पास घटी, जब एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को कुचल दिया। मृतक महिलाओं की पहचान पुष्पा एक्का और सुषमा एक्का के रूप में हुई है, जो आपस में ननद और भाभी थीं।

सड़क किनारे कर रही थीं बातचीत, आ गया तेज रफ्तार पिकअप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाएं साप्ताहिक बाजार जाने के लिए घर से निकली थीं और सड़क के किनारे वाहन का इंतजार कर रही थीं। इस दौरान वे आपस में बातचीत कर रही थीं। तभी नेतरहाट की ओर से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम, मुआवजे की मांग

हादसे के तुरंत बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और आक्रोश में आकर नेतरहाट-महुआडांड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथ ही उन्होंने सड़क पर चलने वाले तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की भी मांग की।

पुलिस की मौजूदगी में शांत हुआ माहौल

सूचना मिलते ही नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक सिंह और महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाया और सरकारी प्रक्रिया के अनुसार सहायता का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।

परिजनों को मिला भरोसा, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

पुलिस ने मृतक महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक ही घर की बेटी और बहू की मौत से गांव में मातम

यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए गहरा आघात लेकर आया है। ग्रामीणों ने बताया कि तीसरी महिला जो उनके साथ बाजार जा रही थी, कुछ ही दूरी पर थी और हादसे से बाल-बाल बच गई। एक ही घर की दो महिलाओं की एक साथ मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Read Also- Manish Kashyap : मनीष कश्यप ने BJP से दिया इस्तीफा, हाथ जोड़कर मांगी माफी

Related Articles