लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गारू-महुआडांड़ पथ पर स्थित बंधवा नाला की निर्माणाधीन पुलिया का एप्रोच पथ शुक्रवार को पूरी तरह ध्वस्त हो गया, जिससे महुआडांड़-लातेहार-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारी वाहन इस रास्ते से गुजर नहीं पा रहे हैं और यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।
निर्माणाधीन पुलिया का हिस्सा बना हादसे का कारण
पिछले वर्ष बारिश में जब इस मार्ग पर सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी, तब इस पर एक पुलिया का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। पुलिया का एक भाग पूरा हो चुका था और अस्थायी एप्रोच पथ के जरिए वाहन गुजर रहे थे। लेकिन लगातार 24 घंटे से हो रही मूसलधार बारिश के चलते यह संपर्क मार्ग टूट गया, जिससे आवागमन पूर्णतः ठप हो गया है।
ग्रामीण बोले—अब 50 किलोमीटर की दूरी से जाना पड़ रहा
एप्रोच पथ टूट जाने के बाद लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है और अब उन्हें वैकल्पिक मार्ग से लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। स्थानीय ग्रामीण कैलाश प्रसाद ने बताया कि सड़क टूटने के कारण अब हमें नेतरहाट के रास्ते होकर लातेहार या डाल्टनगंज जाना पड़ रहा है, जिससे करीब 50 किलोमीटर ज्यादा सफर करना पड़ रहा है।
छोटी गाड़ियों के परिचालन पर भी खतरा
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो जल्द ही छोटे वाहनों का परिचालन भी ठप हो सकता है। यह क्षेत्र पलामू टाइगर रिजर्व के जंगली और पहाड़ी इलाके में आता है, जहां तेज बहाव वाले नालों से सड़कें अधिक संवेदनशील होती हैं। इस मार्ग पर कोई वैकल्पिक सीधा रास्ता भी उपलब्ध नहीं है।
मरम्मत कार्य शुरू, लेकिन बारिश बनी बाधा
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभाकर सिंह ने जानकारी दी कि एप्रोच सड़क ध्वस्त होने की सूचना मिलते ही विभागीय अभियंता और संवेदक मौके पर पहुंच गए हैं। मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन लगातार बारिश के कारण दिक्कतें आ रही हैं। जल्द ही मार्ग को फिर से चालू कर दिया जाएगा।