Home » Latehar News : लातेहार में NH-39 पर बाराती बस और ट्रक की टक्कर, 10 लोग घायल

Latehar News : लातेहार में NH-39 पर बाराती बस और ट्रक की टक्कर, 10 लोग घायल

हादसे के बाद पुलिस ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया और वाहनों को सड़क से हटवाया, ताकि यातायात बाधित न हो।

by Rakesh Pandey
accident-today
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में मनिका प्रखंड के निकट सोमवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बारातियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और जांच जारी है।

एनएच-39 पर चेकपोस्ट के पास हुआ हादसा

घटना सोमवार सुबह लगभग 3 बजे की है, जब मनिका प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित वन विभाग के चेकनाका के निकट यह सीधी टक्कर हुई। जानकारी के अनुसार, सभी बाराती सरयू गांव के निवासी थे और बरवैया गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। जैसे ही बस नेशनल हाइवे 39 पर पहुंची, सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार कई यात्रियों को गंभीर चोटें आईं।

घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

इस दुर्घटना में घायल होने वालों में रविंद्र उरांव, मानती देवी, अनिकेत उरांव, मनीता देवी, सुचिता कुमारी, परमेश्वर उरांव, सरस्वती कुमारी सहित कई अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पांच घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायल खतरे से बाहर हैं और स्थिति नियंत्रण में है।

पुलिस जांच में जुटी, दोनों वाहन जब्त

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शशि कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया और वाहनों को सड़क से हटवाया, ताकि यातायात बाधित न हो। घटना के बाद दोनों वाहन जब्त कर लिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। घायलों को समय पर इलाज उपलब्ध कराया गया है।– शशि कुमार, थाना प्रभारी, मनिका

Read Also- Deoghar: अंतिम यात्रा में रोता हुआ पहुंचा बंदर, शव को चूमा, फिर श्मशान तक निभाया साथ

Related Articles