Home » Latehar Crime : लातेहार पुलिस कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Latehar Crime : लातेहार पुलिस कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Jharkhand News Hindi: रेलवे साइडिंग पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश

by Geetanjali Adhikari
Latehar Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Latehar (Jharkhand) : झारखंड की लातेहार जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के पाँच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपराधियों के मंसूबों को विफल करते हुए एक बड़ी वारदात को होने से रोक दिया। गिरफ्तार अपराधियों में रांची जिला निवासी विश्वनाथ उरांव, फूलचंद खलखो, तुलसी मुंडा, तनवीर अंसारी और गुमला जिला निवासी संदीप यादव शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से दो देशी पिस्तौल और कई गोलियां भी बरामद की हैं।

बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाही गांव के पास जमा हुए हैं।

घेराबंदी कर पुलिस टीम ने दबोचा

सूचना मिलते ही लातेहार डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई और तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई। एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम जैसे ही परसाही गाँव पहुंची, पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे। हालाँकि, पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर पांचों अपराधियों को धर दबोचा।

वारदात को अंजाम देने की थी योजना

पूछताछ के दौरान, अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग राहुल सिंह गिरोह के लिए काम करते हैं और रेलवे साइडिंग पर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे। एसपी कुमार गौरव ने यह भी बताया कि इन अपराधियों ने पूर्व में भी इलाके में हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था और पुलिस को इनकी तलाश थी।

एसपी ने जोर देकर कहा कि लातेहार पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। छापेमारी दल में डीएसपी अरविंद कुमार के अलावा पुलिस के अन्य अधिकारी भी शामिल थे, जिनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह सफलता मिली।

Read Also: Saranda Economic Blockade Postponed : सारंडा सेंचुरी के खिलाफ 25 अक्टूबर की ‘आर्थिक नाकेबंदी’ स्थगित, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार

Related Articles

Leave a Comment