Home » गोड्डा में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों व पुल पर बह रहा है पानी

गोड्डा में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों व पुल पर बह रहा है पानी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोड्डा : जिले में लगातार 24 घंटे से बारिश हो रही है। इसके कारण यहां के लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर के कई वार्डों में जलजमाव होने से आवागमन प्रभावत हो गया है। साथ ही बिजली आपूर्ति पर भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है।

शहर के सभी पांच फीडर में रात से ही बिजली नहीं है, जिसके कारण शुक्रवार की सुबह जलापूर्ति भी बाधित रही। इसके कारण लागों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर पाकुड़-गोड्डा एनएच-333ए पर सुंदर पहाड़ी के पास काजवे पुल के ऊपर से पानी बहने से आवागमन ठप हो गया है और कई वाहन फंस गए हैं।

65 मिमी बारिश की गई रिकॉर्ड

मौसम विज्ञान केंद्र के डॉ रजनीश प्रसाद ने बताया कि जिले में गुरुवार की रात आठ बजे तक 45 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, शुक्रवार की सुबह आठ बजे तक 65 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। उन्होंने कहा कि मॉनसून के सक्रिय रहने के कारण पूर्व में भी 22 और 23 सितंबर को भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया था।

READ ALSO : करती रही फोन पर फोन, नहीं आई एंबुलेंस तो ठेले पर पति को रख ठेलते हुए पहुंच गई अस्पताल

लगातार बारिश से नदियों में भी बढ़ा पानी का बहाव

लगातार बारिश होने के कारण जिले की नदियों में भी पानी का बहाव तेज हो गया है। शहर से सटी कझिया नदी, पथरगामा में सुंदर नदी, बसंतराय में गेरुवा नदी, ठाकुर गंगटी की कोवा नदी, मेहरमा की डोय नदी सहित सदर प्रखंड की निलझिल नदी, सुंदर पहाड़ी की गुमानी नदी में पानी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।

वहीं, जगह जगह पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन प्रभावित हुआ है, जिससे सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई है। साथ ही गोड्डा-पाकुड़ रोड में आवागमन बंद रहने से जिले का पूर्वी बंगाल का संपर्क टूट गया है।

Related Articles