रांची: रांची नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बने लाइट हाउस प्रोजेक्ट (LHP) में आवंटित फ्लैटों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। धुर्वा के आनी गांव में बने कुल 1008 फ्लैटों में से 308 लाभुकों ने अब तक अपनी किस्त की पूरी राशि जमा नहीं की है। निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन लाभुकों ने 2 जून 2025 तक भुगतान नहीं किया, उनके आवास आवंटन रद्द कर दिए जाएंगे।
इस मुद्दे को लेकर निगम कार्यालय में उप-प्रशासक गौतम प्रसाद साहू की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें पीएम आवास योजना शाखा, केनरा बैंक व एचडीएफसी बैंक के अधिकारी उपस्थित थे। उप-प्रशासक ने बैंकों को निर्देश दिया कि वे लंबित ऋण आवेदनों को प्राथमिकता दें और प्रक्रिया में अनावश्यक देरी से बचें, जिससे लाभुक समय पर किस्त चुका सकें। निगम ने लाभुकों से अपील की है कि वे तुरंत बैंक से संपर्क कर ऋण स्वीकृति लें और शेष राशि जमा करें, ताकि उनका आवंटन रद्द न हो। यह अंतिम चेतावनी है और इसके बाद निगम सख्त कार्रवाई करेगा।