Home » भक्ति साहित्य सामाजिक ताने-बाने को बचाने की कोशिश है : डॉ. अविनाश

भक्ति साहित्य सामाजिक ताने-बाने को बचाने की कोशिश है : डॉ. अविनाश

by The Photon News Desk
Seminar LBSM
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Seminar LBSM : एलबीएसएम कॉलेज में मंगलवार काे शैक्षणिक व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने ‘भक्ति साहित्य और समाज’ विषय पर व्याख्यान दिया। उन्हाेंने कहा कि भक्ति साहित्य ने समाज में प्रेम की भावना को फैलाने का कार्य किया।

धार्मिक सांप्रदायिक नफरत, कट्टरता और पारस्परिक ईर्ष्या-द्वेष का विरोध किया। भक्त कवियों ने बताया कि सबके भीतर एक ही ईश्वर या खुदा है। दोनों अलग-अलग नहीं हैं। भक्ति साहित्य ने यह सीख दी कि प्रेम निस्वार्थ, निष्काम और बिना शर्तों का होना चाहिए, जैसा माँ का अपने बच्चे के प्रति होता है।

मां सभी बच्चों से प्रेम करती है, जबमें उनमें टकराव होता है, तो उन्हें मिलाने का कार्य करती है। डाॅ अविनाश ने कहा कि भक्ति साहित्य सामाजिक ताने बाने को बचाने की कोशिश करता है। नफरत की भावना पूरे समाज को तोड़ती है। वह पूरे समाज के लिए विनाशकारी है।

Seminar LBSM : अध्ययन के प्रति स्नातकोत्तर विभाग के छात्रों को गंभीर होना चाहिए : डॉ. अशोक कुमार

वहीं काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ अशाेक कुमार झा ने कहा कि स्नातकोत्तर विभागों के विद्यार्थियों को अध्ययन, शोध और कैरियर के प्रति गंभीर होना चाहिए। यदि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में जाना है, तो नेट की अच्छी तरह तैयारी करनी चाहिए। यदि वे लोक प्रशासन के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं तो उस क्षेत्र में सफल होने के लिए भी स्नातकोत्तर कक्षाओं के पाठ्यक्रम का गहरा अध्ययन उनके लिए जरूरी है।

डाॅ झा ने कहा कि एलबीएसएम कॉलेज में संथाली और वाणिज्य विषय स्नातकोत्तर की पढाई हो रही थी। इस साल से राजनीति विज्ञान और हिन्दी विषयों में भी स्नातकोत्तर की पढ़ाई आरंभ हुई है। प्राचार्य ने छात्रों से कहा कि कक्षाओं में उनकी उपस्थिति अनिवार्य है।

Seminar LBSM : अतिथियाें काे किया गया सम्मानित:

इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. प्रो अशोक कुमार झा ने मुख्य वक्ता अविनाश कुमार सिंह, हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. पुरुषोत्तम प्रसाद, राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार और संथाली विभाग के अध्यक्ष बाबूराम सोरेन को तुलसी पौधा देकर सम्मानित किया गया।

व्याख्यान के दौरान डॉ डीके मित्रा, प्रो विनोद कुमार, डी दीपंजय श्रीवास्तव, बाबूराम सोरेन, प्रो संतोष राम, डॉ शबनम परवीन, डॉ विजय प्रकाश और डॉ सुधीर कुमार भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचाल संचालन डॉ. विनय कुमार गुप्ता ने किया।

READ ALSO : 

Related Articles