Home » लोको पायलट ने आंख झपकी तो रोक देगा ट्रेन, जानिये कौन है रेलवे का नया चौकीदार

लोको पायलट ने आंख झपकी तो रोक देगा ट्रेन, जानिये कौन है रेलवे का नया चौकीदार

by Rakesh Pandey
दिसंबर तक चलेगी दानापुर और बेंगलुरु के बीच 10 स्पेशल ट्रेनें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क, नई दिल्ली: हाल में बढ़ती रेल दुर्घटनाओं को देखते हुए रेलवे ने इसे रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके तहत अपने बुनियादी ढांचे और टेक्नोलॉजी को अपग्रेड किया है। ट्रैक का उन्नतीकरण के साथ ही, ट्रेनों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कई एडवांस डिवाइस भी लगाये जा रहे हैं।

लोको पायलट ने आंख झपकी तो रोक देगा ट्रेन

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डिवाइस विकसित किया है, जो ट्रेन के लोको पायलट को नींद आने की स्थिति में अलर्ट करेगा। इस एआई डिवाइस को रेलवे चालक सहायता सिस्टम (RDAS) का नाम दिया गया है। इस आलेख में हम आपको इससे जुड़ी कुछ जानकारियां देंगे।

क्या होता है रेलवे चालक सहायता प्रणाली (RDAS)

रेलवे बोर्ड ने उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे (NFR) को एक एआई-आधारित उपकरण विकसित करने का निर्देश दिया है, जिसे रेलवे चालक सहायता प्रणाली (RDAS) कहा जाएगा। यह डिवाइस अभी विकसित हो रहा है और इसके कई सारे टेस्ट किए जा रहे हैं। NFR की टेक्निकल टीम अभी इस पर काम कर रही है।

इस तरह काम करेगा एआई डिवाइस

एआई आधारित रेलवे चालक सहायता सिस्टम (RDAS) लोको पायलट की पलकों को ट्रैक करेगा। यह पलक झपकने के पैटर्न को पढ़ लेगा। जब भी लोको पायलट को झपकी आएगी और उसकी पलकें झपकना बंद हो जाएंगी तो डिवाइस एक अलर्ट साउंड भी बजाएगा। यह चालक की आंखों की गति और चेहरे के भावों को ट्रैक करके चालक की सतर्कता को मापेगा।

यदि चालक नींद में है या सतर्क नहीं है, तो उपकरण उन्हें चेतावनी देगा। यदि चालक चेतावनी को अनदेखा करता है, तो उपकरण ट्रेन को रोक देगा। यह डिवाइस लोको पायलट की पलकों को ट्रैक करके यह पता लगा लेगी की कहीं ड्राइवर को नींद तो नहीं आ रही है।

अभी विकसित हो रहा यह सिस्टम

RDAS अभी भी विकास के चरण में है, लेकिन उम्मीद है कि इसे अगले कुछ हफ्तों में पूरा कर लिया जाएगा। यह उपकरण ट्रेन चालकों की सतर्कता को ट्रैक करने और उन्हें नींद आने पर चेतावनी देने के लिए डिजाइन किया गया है। एक बार जब यह तैयार हो जाएगा, तो इसे NFR की मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों में इसे लगाया जाएगा।

ट्रेन को दुर्घटनाओं से बचाएगा

RDAS RDAS एक महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय है जो ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने में मदद कर सकता है। यह विशेष रूप से रात में या लंबी यात्राओं के दौरान महत्वपूर्ण है, जब चालक थक जाते है। इससे यात्रियों और रेल कर्मचारियों की सुरक्षा में सुधार आ सकता है। यह रेलवे संचालन को अधिक कुशल बना सकता है।

रेलवे बोर्ड ने विकास में तेजी लाने के लिए लिखा था पत्र

रेलवे बोर्ड ने 2 अगस्त को रेलवे चालक सहायता सिस्टम (RDAS) के विकास में तेजी लाने के लिए नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) को एक पत्र लिखा था। रेलवे बोर्ड की योजना है कि RDAS को एक बार तैयार होने के बाद, यह सिस्टम 20 मालगाड़ी इंजन (WAG9) और पैसेंजर ट्रेन इंजन (WAP7) में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लगाया जाए। साथ ही, रेलवे के सभी जोन से इस प्रणाली के इस्तेमाल के बाद इसकी कार्यप्रणाली पर अपनी प्रतिक्रिया भी देने को कहा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर इसमें और सुधार किया जा सके।

READ ALSO : पाकिस्तान के पास विमान के ईधन के लिए भी पैसे नहीं, सऊदी और यूएई ने रोकी उड़ानें!

Related Articles