लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में रविवार को एक बड़ी दुर्घटना उस समय टल गई जब हिंडालको कंपनी की बॉक्साइट लदी रोपवे ट्रॉली बगडू माइंस से गिरकर रिहायशी इलाके में आ गिरी। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रॉली गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
रिहायशी इलाके में हुई घटना
करीब 12 ट्रॉली मुहल्ले में गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि यह घटना रविवार के दिन हुई, जब लोग घरों में थे और स्कूल भी बंद थे, जिससे बच्चों की आवाजाही कम थी। अगर यह घटना सामान्य दिनों में होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
लापरवाही पर सवाल
यह रोपवे ट्रॉली पहले ब्रिटिश काल में इंडाल कंपनी द्वारा स्थापित किया गया था, जिसे बाद में हिंडालको ने खरीद लिया और अब वह इसका संचालन कर रही है। शुरुआत में ट्रॉली का आकार छोटा था और बॉक्साइट की ढुलाई भी सीमित थी, लेकिन कुछ वर्षों से कंपनी ने ट्रॉली का आकार बड़ा कर दिया है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी और पुराने तरीके अपनाने के कारण यह दुर्घटना हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि रोपवे का नियमित मेंटेनेंस किया जाता, तो यह हादसा टल सकता था।
पहले भी हो चुका है हादसा, फिर भी बदलाव नहीं
कटकमसांडी इलाके में पहले भी 15 साल पहले इस तरह की एक दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो चुकी है, लेकिन कंपनी ने इस दिशा में कोई बदलाव नहीं किया। लोग यह भी कहते हैं कि अगर सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता तो यह हादसा नहीं होता।