नयी दिल्ली। कांग्रेस ने एक वेबसाइट और ई-मेल आईडी जारी कर इस साल के Loksabha Election के लिए अपने घोषणापत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। पार्टी की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी अपने घोषणापत्र के लिए संवाद कर रही है तथा लोगों से सुझाव मांग रही है।
उन्होंने कहा कि Loksabha Election का यह घोषणापत्र ‘जन घोषणापत्र’होगा। उन्होंने कहा कि यह कवायद लोगों से सुझाव प्राप्त करने के लिए है। यह जन घोषणापत्र होगा। ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि हमारे पास अभी जो कुछ हफ्ते बचे हैं, उनमें यथासंभव सुझाव लिए जाएं।
चिदंबरम ने कहा कि हम घोषणापत्र बनाने में लोगों को शामिल करना चाहते हैं। हमें आशा है कि सभी तबकों के लोग अपनी राय देंगे। हम आपसे अपील करते हैं और आपको निमंत्रण देते हैं कि आप जो सुझाव इस घोषणापत्र (Loksabha Election )में शामिल कराना चाहते हैं, वे दें, ताकि यह जन घोषणापत्र बने।
Loksabha Election : हर राज्य में कम से कम एक संवाद कार्यक्रम
पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने कहा कि हर राज्य में कम से कम एक संवाद कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि विचार यह है कि हर राज्य में कम से कम एक संवाद कार्यक्रम हो। कुछ राज्यों में एक से अधिक जनसंवाद हो सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्षी ‘इंडिया’गठबंधन के सहयोगियों से भी संपर्क किया जाएगा, कांग्रेस नेता ने कहा कि जो भी संवाद से जुड़ना चाहता है उसका स्वागत है, लेकिन सहयोगियों के साथ घोषणापत्र पर चर्चा करने का निर्णय पार्टी प्रमुख द्वारा लिया जाएगा।
आवाजभारतकी डॉट इन पर व ईमेल पर दे सकते हैं सुझाव
कांग्रेस प्रवक्त सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सुझाव वेबसाइट ‘आवाजभारतकी डॉट इन’पर या ईमेल आईडी ‘आवाजभारतकी एट द रेट ऑफ आईएनसी डॉट इन’पर दिए जा सकते हैं। पार्टी की घोषणापत्र समिति के संयोजक टी एस सिंहदेव ने कहा कि यह कवायद यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि लोगों की आवाज इस दस्तावेज में प्रतिध्वनित हो।