Home » Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान की पार्टी में बगावत, कई नेताओं ने दिया इस्तीफा, जानिए क्यों हो रहा है पार्टी में विरोध

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान की पार्टी में बगावत, कई नेताओं ने दिया इस्तीफा, जानिए क्यों हो रहा है पार्टी में विरोध

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

LokSabha Election 2024: सत्तारूढ़ एनडीए में शामिल चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार सहित 22 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इनमें राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हैं।

पूर्व राज्य मंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू कुशवाहा, पूर्व विधायक और राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार, उपाध्यक्ष संजय सिंह और संगठन सचिव रवींद्र सिंह ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को अपना इस्तीफा भेज दिया और शीर्ष नेतृत्व पर लोकसभा चुनाव में टिकट बेचने का आरोप लगाया है।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नेताओं ने आरोप लगाया कि शांभवी चौधरी (समस्तीपुर), रेजेश वर्मा (खगड़िया) और वीणा देवी (वैशाली) को करोड़ों रुपये लेकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का टिकट आवंटित किया गया है। उन्होंने दावा किया कि इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने से पहले पार्टी के किसी भी वरिष्ठ नेता को विश्वास में नहीं लिया गया।

लोक जनशक्ति पार्टी से इस्तीफे पर पूर्व सांसद रेनू कुशवाहा ने कहा कि जब सीट दी गई तो बाहर के लोगों की बजाय पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाना चाहिए। हमारी भक्ति पर सवाल उठाया गया और हम यहां मजदूर के रूप में सेवा करने के लिए नहीं हैं।

LokSabha Election 2024: किसी कार्यकर्ता को टिकट नहीं

रविंद्र सिंह ने कहा कि इन नेताओं ने चिराग पासवान के विजन पर भरोसा कर दिन-रात अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम किया। ये इनकी मेहनत थी कि एनडीए गठबंधन को सीट शेयरिंग में पार्टी को पांच लोकसभा सीट देने पर मजबूर होना पड़ा। लेकिन, टिकट वितरण में जिस तरह से पार्टी के कार्यकर्ताओं की अनदेशी की गई, वह हैरान करने वाला है। चिराग ने पार्टी में किसी कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिया है।

LokSabha Election 2024: वीणा देवी को टिकट देने से नाराजगी

रविंद्र सिंह का आरोप है कि जिस वीणा देवी ने लोजपा तोड़ने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी, उसे फिर से टिकट देकर सम्मानित किया गया। वीणा देवी ने चिराग पासवान के खिलाफ कई आपत्तिजनक बयान दिए थे और उन पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था।

LokSabha Election 2024: चिराग पासवान की पार्टी ने इन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही चिराग पासवान की पार्टी ने एनडीए के साथ गठबंधन में मिली पांचों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। पार्टी ने जो लिस्ट जारी की थी, उसमें हाजीपुर से चिराग पासवान, वैशाली से मौजूदा सांसद वीणा सिंह, जमुई से अरुण भारती, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी और खगड़िया से राजेश वर्मा को मैदान में उतारा गया है।

 

Read also:- Sanjay Nirupam: कांग्रेस का Sanjay Nirupam पर बड़ा एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्काषित

Related Articles