Home » लोकसभा चुनाव : जमशेदपुर के लिए 29 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना, मतदान 25 मई को

लोकसभा चुनाव : जमशेदपुर के लिए 29 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना, मतदान 25 मई को

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Loksabha Election: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 9-जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी करने की तिथि 29 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। इसके आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील की है कि, जो व्यक्ति 01.04.2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके है या

उससे अधिक है एवं मतदाता सूची में नाम निबंधित कराने की योग्यता रखते है, परंतु उनका नाम मतदाता सूची में निबंधित नहीं है तो, वे अपना नाम जोड़वाने हेतु, प्रपत्र 6 में अपने सम्बन्धित मतदान केन्द्र के बीएलओ, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (संबंधित प्रखंड कार्यालय में) से प्रपत्र (निशुल्क) प्राप्त कर फोटोग्राफ एवं आवश्यक कागजात सहित भरकर उक्त नामित पदाधिकारी को कार्यालय में जमा कर सकते है अथवा

https://voters.eci.gov.in/ Voter Helpline App पर दिनांक 26.04.2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

वोटर हेल्पलाइन एप या टोल फ्री नंबर (0657) 1950 के माध्यम से अथवा अपने संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी या निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय से भी जांच करा सकते हैं।

Loksabha Election: जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (महत्वपूर्ण तिथियां)

अधिसूचना जारी होने की तिथि- 29 अप्रैल 2024

नामांकन की अंतिम तिथि- 06 मई 2024

स्क्रूटनी की तिथि- 07 मई 2024

नाम वापसी की अंतिम तिथि- 09 मई 2024

मतदान की तिथि- 25 मई 2024

मतगणना की तिथि- 04 जून 2024

चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने की तिथि- 06 जून 2024

 

Read also:- अचानक गाजियाबाद में राहुल-अखिलेश ने की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस, दोनों ने एनडीए गठबंधन पर बोला हमला

Related Articles